मनोरंजन। एक्टर सलमान खान (Salman Khan) और आयुष शर्मा (Ayush sharma) की फिल्म अंतिम द फाइनल ट्रूथ एक दिन पहले 26 नवंबर को रिलीज हुई है। इस फिल्म ने पहले ही दिन 4.50 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया। इस फिल्म को लोगों ने खासा पसंद किया। इस लिहाज से इसे अच्छी ओपनिंग माना जा रहा है। फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से अच्छा रिस्पॉन्स भी मिल रहा है। इसके अलावा फिल्म क्रिटिक्स का मानना है कि फिल्म वीकेंड पर भी अच्छी कमाई करेगी।