राज्य स्तरीय दंगल में महिला पहलवानों ने दिखाए दांव पेंच

राज्य स्तरीय दंगल में महिला पहलवानों ने दिखाए दांव पेंच

– महिला पहलवान भारती एवं प्रिया की जोड़ रही दंगल का आकर्षण

सोहागपुर/राजेश शुक्ला। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी ठाकुर प्रताप भानु सिंह चौहान स्मृति 85 वें राज्य स्तरीय दंगल में महिला पहलवानों(Female wrestlers)ने भी अपने दांवपेच दिखाए। रविवार को जवाहर लाल नेहरू स्मृति महाविद्यालय परिसर में आम दंगल कमेटी एवं दाऊ दरयाब सिंह अखाड़ा की ओर से दंगल का आयोजन किया गया था।
इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष संतोष मालवीय, समाज सेवी रामबाबू अग्रवाल, कन्नूलाल अग्रवाल, रेंजर जगदीश रघुवंशी, सीएमओ नरेंद्र सिंह रघुवंशी के साथ ही शिक्षा समिति सचिव हमीर सिंह चंदेल, भानु प्रकाश तिवारी, शेरखान अधिवक्ता, शालिगराम सूर्यवंशी मौजूद थे। दंगल कमेटी के विजय अग्रवाल एवं अभिलाष सिंह चंदेल ने बताया राज स्तरीय दंगल में मंडीदीप, बुधनी, इटारसी, होशंगाबाद, पिपरिया, पचमढ़ी, गाडरवाड़ा, बैतूल, नरसिंहपुर आदि के पहलवानों ने कुश्ती कला का प्रदर्शन किया। राज्य स्तरीय दंगल में पहलवानों की ३२ जोड़ ने मेट पर अपने दांव पेंच दिखाए।
महिला पहलवानों भारती बुदनी एवं प्रिया पिपरिया की जोड़ दंगल का आकर्षण रही। निर्णायक का काम देवी प्रसाद दुबे एवं अभिषेक सिंह चौहान ने किया। अतिथियों द्वारा विजेता एवं उपविजेता पहलवानों को पुरस्कृत किया गया। आम दंगल में मंडीदीप बुधनी पचमढ़ी एवं सुहागपुर की पहलवानों ने कुश्ती कला का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

खलीफाओं को किया सम्मानितप्त
दंगल के मैदान पर जहां बाहर से आए खलीफाओं का सम्मान किया गया। वहीं दाऊ दरियाव सिंह अखाड़े की ओर से कमेटी के विजय अग्रवाल, अभिलाष सिंह चंदेल, आकाश रघुवंशी, सैयद हामिद अली, डॉ राधेश्याम रघुवंशी को शाल एवं श्री फल देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान उपयंत्री रामगोपाल चौबे, इंद्र कुमार दीवान, विजय कुशवाहा, वीरेंद्र शर्मा, जगदीश भावसार, जय चंदेल अभिनव पालीवाल तुलसीराम कुशवाहा आदि मौजूद थे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!
%d bloggers like this: