- नये बस स्टैंड पर बसों के रुकने के लिए भी अब सख्ती से की जाएगी कार्रवाई
- बाहरी लोगों की जानकारी के लिए पुलिस कराएगी सर्वे, बाहर होंगे बाहरी तत्व
- विधायक ने ली विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक, अधिकारियों को दिए निर्देश
इटारसी। नगर के बाजार को व्यवस्थित करने एक माह की कार्ययोजना पर काम कल से ही प्रारंभ होगा। इसके लिए राजस्व, पुलिस और नगर पालिका की टीम सख्ती से कार्रवाई करेगी। पंद्रह दिन की मुहिम के बाद इसकी समीक्षा होगी और फिर काम प्रारंभ होगा। पहले नोटिस, फिर टीम एक्शन लेगी और फिर भी संबंधित ने अतिक्रमण किया तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई प्रस्तावित की जाएगी। यह अभियान पिछले सारे अभियानों से अलग होगा, जिसमें किसी प्रकार की कोताही नहीं होगी। इसमें सारे वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल रहेंगे।
यह कार्ययोजना आज यहां अनुविभागीय कार्यालय के सभागार में हुई विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक में बनी है। बैठक की अध्यक्षता विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा ने की। बैठक में एसडीएम टी प्रतीक राव, नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पंकज चौरे, पीयूष शर्मा, जनपद पंचायत नर्मदापुरम के अध्यक्ष भूपेन्द्र चौकसे, तहसीलदार प्रतिभा भल्लावी, नगर भाजपा इटारसी मंडल अध्यक्ष राहुल चौरे, पुरानी इटारसी मंडल अध्यक्ष मयंक मेहतो, एमजीएम कॉलेज जनभागीदारी समिति अध्यक्ष डॉ. नीरज जैन, सीएम राइज स्कूल विधायक प्रतिनिधि दीपक अठौत्रा, हास्पिटल में विधायक प्रतिनिधि भरत वर्मा, भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा अध्यक्ष जयकिशोर चौधरी, विधायक प्रतिनिधि जगदीश मालवीय, जसबीर सिंघ छाबड़ा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
कार्ययोजना के मुख्य बिन्दु
- जयस्तंभ का क्षेत्र चारपहिया वाहन के लिए प्रतिबंधित होगा। इस पर सख्ती से कार्रवाई होगी
- दुकान से बाहर सामान रखकर बाजार की व्यवस्था बिगाडऩे वालों से कानूनी तरीके से निबटा जाएगा
- लोडिंग आटो चालकों को मालगोदाम के पास तथा ट्रांसपोर्ट के ट्रकों को पुराना बस स्टैंड पर जाना होगा
- बाजार में व्यवस्था बिगाडऩे वाले फल वालों को उनके चबूतरों पर जाना होगा, अन्यथा कार्रवाई होगी
- अतिक्रमण अभियान के दौरान ऊपरी शेड जो निर्धारित सीमा में होंगे, और नालियों की जाली नहीं हटेगी
- शहर में बड़े वाहनों पर सुबह 9 से रात 8 बजे तक सख्ती से प्रतिबंधित किया जाएगा, अन्यथा कार्रवाई
- हाथठेला माफिया के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई होगी, अतिक्रमणकारियों वैकल्पिक व्यवस्था नहीं मिलेगी
- अतिक्रमण हटाने में कोई एक चिह्नित नहीं होगा, जो भी अतिक्रमण होगा, सभी को हटाया जाएगा
बस स्टैंड के लिए कार्ययोजना
- लंबी दूरी की बसों को नये बस स्टैंड पर जाना अनिवार्य, यहीं सवारी उतारेंगे और यहीं से भरेंगे
- इंदौर, नागपुर, अमरावती, सारणी आदि की बसें नये बस स्टैंड से ही आना-जाना कर सकेंगी, शहर में नहीं आएंगी
- वर्तमान में शहर के बीच जो बस स्टैंड है, वहां से केवल इटारसी, होशंगाबाद या आसपास के ग्रामीण अंचलों की बसें चलेंगी
तीन सौ बिस्तरों का हॉस्पिटल
अब डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय अस्पताल तीन सौ बिस्तरों का हो गया है। इसके लिए शासन से पत्र आ गया है। इसके अलावा यहां अब आंखों की जांच और आपरेशन भी होंगे। आई स्पेशलिस्ट डॉ उदित भट्ट की निुयक्ति के बाद यहां मिलट लैंप, बाइस्कोप, आई प्रेशर टेस्ट के उपकरण भी उपलब्ध हो गये हैं। आंखों के आपरेशन के लिए भी ओटी की व्यवस्था है।
इन मुद्दों पर भी चर्चा कर निर्णय लिए
रेस्ट हाउस का निर्माण हो चुका है, फर्नीचर लगने के बाद हैंडओवर हो जाएगा। सीएम राइज स्कूल का काम दिसंबर तक पूर्ण करने पीआईयू अधिकारी ने आश्वासन दिया है। बूढ़ी माता मंदिर से डोलरिया रोड की मरम्मत, सोनासांवरी-सांवलखेड़ा एवं साकेत में रोड के दोनों तरफ नाली निर्माण पर डिवीजनल मैनेजर ने जल्द करने का भरोसा दिलाया। बीओटी मामले में नगर पालिका जल्द कदम उठाएगी, परख साख सोयायटी के संचालकों पर जल्द एफआईआर के निर्देश, पुलिस संपत्ति की जानकारी जुटा रही। सूदखोरों पर कार्रवाई होगी। डीजे वालों की बैठक लेकर अंतिम बार समझाईश, फिर कार्रवाई होगी, साउंड बाक्स कम और साइज छोटा करना होगा।
अवैध शराब और सट्टे पर सख्ती के निर्देश
विधायक डॉ. शर्मा ने बैठक में मौजूद एसडीओपी वीरेन्द्र मिश्रा और टीआई गौरव बुंदेला को शहर में अवैध शराब के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करने को कहा है। आवकारी उपनिरीक्षक राजेश साहू को भी कहा है कि शराब की होम डिलीवरी, वैध लायसेंसियों द्वारा अवैध विक्रय, ढाबों आदि पर बिक रही शराब पर कार्रवाई करें। इसके अलावा आईपीएल के सट्टे पर खासतौर से कार्रवाई करने के निर्देश दिये हैं। जिस पर पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आईपीएल के सटोरिये शहर से बाहर जाकर काम कर रहे हैं। यहां हमारी टीम ऐसे लोगों की तलाश में लगी हुई है।
इन विभागों से भी चर्चा
शिक्षा विभाग, चिकित्सा विभाग, आयुर्वेद चिकित्सा, महिला एवं बाल विकास विभाग, पशु चिकित्सा विभाग, राजस्व, नगर पालिका, लोक निर्माण विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, मप्र मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी और कृषि उपज मंडी के अधिकारियों को भी बैठक में उनके विभाग से संबंधी कार्यों में सुधार और पेंडिंग काम जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिये।