शहर होगा साफ एवं स्वच्छ, निर्माण एवं विध्वंस से गंदा करने वालों पर होगी कार्यवाही

Post by: Rohit Nage

नर्मदापुरम। नगर पालिका परिषद नर्मदापुरम (Nagar Palika Parishad Narmadapuram) अध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव (President Neetu Mahendra Yadav) के निर्देशन एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी नवनीत पांडे (Chief Municipal Officer Navneet Pandey) के निर्देशन में सीएन्डडी मैटेरियल (C&D Material) हटाने के निर्देश दिए गए हैं जिसमें नगर पालिका के दल द्वारा जिसके घर के सामने सीआईडी है, संबंधित से उपयोगिता शुल्क साथ सीआईडी हटाने का कार्य किया जाएगा।

बार-बार रोड नाली को गंदा करने एवं रोड पर सीएंडडी फेंकने पर जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी। स्वच्छता नोडल दीक्षा तिवारी (Sanitation Nodal Deeksha Tiwari) ने बताया कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 को ध्यान मे रखते हुए शहर को साफ स्वच्छ बनाये रखने के लिये निर्माण एवं विध्वंसय (सीएंडडी) मटेरियल संग्रहण हेतु एक दिवसीय राज्यव्यापी अभियान चलाए जाने के निर्देश प्राप्त हुए हैं। नगर पालिका अधिकारी नवनीत पांडे ने सभी अधिकारी, समस्त उपयंत्री, वार्ड दरोगा, समयपाल से 15 मई 2023 को विशेष अभियान चलाकर समस्त वार्ड के मुख्य मार्ग गलियां आदि से संबंधित निर्माण एवं अविशिष्ट का संग्रहण के निर्देश दिये हैं।

उन्होंने नागरिकों से कहा है कि अपने घरों से निकलने वाले निर्माण एवं विध्वंस सीएन्डडी वेस्ट मटेरियल (मलवा) को रोड एवं नाली पर न फेंके, घर के बाहर लगे ढेर को उठाना सुनिश्चित करें या तो निकाय से संपर्क करें ताकि 500 रुपए उपयोगिता शुल्क में मटेरियल को उठाना सुनिश्चित हो सके। नहीं उठाए जाने पर नियमानुसार जुर्माने की कार्यवाही की जाएगी। नगर पालिका परिषद नर्मदापुरम अध्यक्ष नीतू यादव ने लोगों से अपील की है कि अपने शहर को साफ एवं स्वच्छ बनाने में नर्मदा की पावन नगरी नगर पालिका परिषद नर्मदा पुरम का सहयोग करें।

Leave a Comment

error: Content is protected !!