इटारसी। कल शुक्रवार को देश का 75 वॉ गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा। इटारसी में मुख्य कार्यक्रम गांधी स्टेडियम में होगा, जहां मुख्य अतिथि मप्र तैराकी संघ के अध्यक्ष पीयूष शर्मा रहेंगे। मुख्य समारोह में सुबह 9 बजे नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पंकज चौरे ध्वजारोहण करेंगे।
गणतंत्र दिवस के मौके पर गांधी मैदान पर मार्चपास्ट, पीटी, परेड, स्कूलों द्वारा सांस्कृतिक आयोजन किये जाएंगे। नगर पालिका अध्यक्ष प्रदेश की जनता के नाम मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन करेंगे। इससे पहले पुराने देना बैंक भवन के पास से मार्चपास्ट का आयोजन होगा जो पहली लाइन से जयस्तंभ चौक पहुंचेगा। यहां नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ध्वजारोहण करेंगे। यहां से मार्चपास्ट गांधी मैदान पहुंचेगा।
नगर पालिका कार्यालय में सुबह निर्मल सिंह राजपूत ध्वजारोहण करेंगे। श्री प्रेमशंकर दुबे स्मृति पत्रकार भवन में सुबह 8 बजे नर्मदापुरम पत्रकार संघ के सदस्यों की उपस्थिति में झंडावंदन किया जाएगा।