इटारसी। नगर पालिका के पूर्व पार्षद और वरिष्ठ नेता जसवीर सिंघ छाबड़ा को शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला में पुन: विधायक प्रतिनिधि नियुक्त किया गया है। वे विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा के पिछले कार्यकाल में भी विधायक प्रतिनिधि रहे हैं।
अपने विधायक प्रतिनिधि रहते उन्होंने कन्या शाला में खेलों के लिए माहौल तैयार किया और अन्य जरूरतें पूरा करायी हैं। कन्या शाला का खेल मैदान में सुधार सहित अनेक काम हुए हैं। उनके पुन: विधायक प्रतिनिधि नियुक्त होने से उनके शुभचिंतकों ने खुशी जाहिर कर इस कार्यकाल में स्कूल में और भी विकास कार्य होने की उम्मीद की है।