अंतर विभागीय क्रिकेट का फाइनल शनिवार को खेला जाएगा

Rohit Nage

Dr RB Agrawal

इटारसी। वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ द्वारा आयोजित अंतर्विभागीय टेनिस बाल क्रिकेट टूर्नामेंट में आज सीएंडडब्ल्यू बी, डीजल शेड, रिसीविंग यार्ड की टीम पहुंची सेमीफाइनल में पहुंच गयीं। आज कुल दो क्वार्टर फाइनल एवं तीन लीग मैच हुए। पहला मैच इंजीनियरिंग और टीआरओ बी के बीच हुआ जिसमें इंजीनियरिंग की टीम विजेता बनी, दूसरा मैच पुन: इंजीनियरिंग और सीएंडडब्ल्यू ए के मध्य हुआ इसमें भी इंजीनियरिंग टीम विजेता बनी तथा क्वार्टर फाइनल में पहुंची, दोनों मैच में मनीष पाल मैन ऑफ द मैच रहे।

तीसरा मैच सीएंडडब्ल्यू ए और टीआरओ बी के मध्य हुआ जिसमें टीआरओ बी ने अपनी पहली जीत दर्ज की, किंतु क्वॉर्टर फाइनल में नहीं पहुंच पाई। चौथा मैच टूर्नामेंट का दूसरा क्वार्टर फाइनल मैच रहा जो इलेक्ट्रिकल जनरल और रिसीविंग यार्ड के मध्य हुआ। जिसमें रिसीविंग यार्ड टीम विजेता बन सेमी फाइनल में पहुंची। मैन ऑफ द मैच रजनीश रहे। पांचवा मैच टूर्नामेंट का तीसरा क्वार्टर फाइनल मैच था जिसमें सीएंडडब्ल्यू ए ने टीआरएस ए को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। संजय कैथवास जूली इस मैच के मैन ऑफ द मैच रहे।

नगर पालिका पार्षद व सभापति राजेश जाधव, अशोक मालवीय, मुख्य अतिथि रहे। समिति के अशोक दुबे, भगवती प्रसाद वर्मा, मनीष सक्सेना, संजय कैचे, वीरेंद्र बड़ोदिया, आरके श्रीवास्तव, जित्तू केवट, सौरव गुप्ता, संतोष चतुर्वेदी, आकाश यादव, एमएस कुशवाहा, सुदर्शन कुमार, तरुण शुक्ला, सौरभ पाराशर आदि के साथ टॉस कराया। खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया तथा बेस्ट खिलाड़ी को पुरस्कृत किया। प्रभारी भागीरथ मीना एवं प्रवक्ता डीएस पटेल ने बताया कि प्रतियोगिता का फाइनल मैच 27 जनवरी को होगा जिसमें वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ के जोनल अध्यक्ष सीएम उपाध्याय मुख्य अतिथि एवं मंडल रेल प्रबंधक देवाशीष त्रिपाठी विशिष्ट अतिथि रहेंगे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!