होशंगाबाद। भोपाल से करीब 70 किमी दूर स्थित सलकनपुर दरबार(Salkanpur Dham) में पहले दिन शनिवार को करीब 5 हजार भक्तों ने दर्शन किए, लेकिन रविवार को सुबह भक्तों की अच्छी भीड़ नजर आई। श्री विजयासन देवी धाम सलकनपुर मंदिर(Shri Vijyasan Devi Dham) में प्रातःकालीन दर्शन हुए। हालांकि अब भी माता के दर्शन दूर से ही करना पड़ रहा है। भक्तों को जल और फूल आद अर्पित करने की अनुमति नहीं है। मंदिर पहुंचे भक्त विष्णु शर्मा ने बताया कि पिछले साल यहां आने पर काफी भीड़ थी, लेकिन आज उससे काफी कम लोग नजर आए। माता के भी दर्शन दूर से ही करना पड़ा है। फिर भी खुशी है कि मां के दर्शन तो हुए।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
Navratri 2020: सलकनपुर में भक्तों की भीड़ बढ़ी, देखें वीडियो

For Feedback - info[@]narmadanchal.com