आपकी जिम्मेदारी को बतायेगा, उंगली पर लगा चुनाव का निशान

आपकी जिम्मेदारी को बतायेगा, उंगली पर लगा चुनाव का निशान

  • 26 अप्रैल को दिखाना है आपकी उंगली की ताकत ईवीएम की बटन दबाकर
  • आपकी उंगली में है सरकार बनाने की ताकत वोट देकर गर्व से कहिये इट इज माई मार्क
  • कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना की पहल पर पर्यटन क्षेत्रों में विशेष स्वीप गतिविधि

इटारसी। द्वितीय चरण में 26 अप्रैल को होने जा रहे चुनावों में सभी मतदाताओ की भागीदारी सुनिश्चित करने कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना की पहल पर पर्यटन स्थलों पर चलाये जा रहे मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत स्वीप आईकॉन सारिका घारू ने मतदाताओं से अपील की कि आपकी उंगली में ये हिम्मत है कि वो आने वाले पांच सालों के लिये देश की सरकार बना सकती है।

इसके लिये अब सभी मतदाताओं को घर से निकलना है और मतदान केंद्र पर पहुंचकर मतदान कर अपनी सरकार बनाना है और इसके माध्यम से आपकी उंगली की ताकत दिखाना है। सारिका ने कहा कि नवमतदाता एवं युवा अपनी ताकत पहचाने क्योंकि मतदाता ही लिखेंगे आने वाले देश की किस्मत। देश को दिशा दिलाने के लिये वोट देने जरूर जाना है। शुक्रवार 26 अप्रैल को वोट देकर आप गर्व से कहिये इट इज माई मार्क ये मेरा निशान ।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!