9वीं और 11वीं की फाइनल परीक्षाएं होंगी ऑफलाइन, जारी किया टाइम टेबल

Post by: Poonam Soni

होशंगाबाद। मध्यप्रदेश में कक्षा 9वीं और 11वीं की परीक्षा की तारीखों का लोक शिक्षण संचालनालय (Directorate of public education) ने ऐलान कर दिया है। इस बार कोरोना संक्रमण (offline exam) के चलते 9वीं और 11वीं की परीक्षाएं ऑफलाइन मोड पर कराई जाएंगी। 9वीं की परीक्षाएं 12 अप्रैल से शुरू होगी जो 27 अप्रैल तक संचालित करवाई जाएगी। इसके अलावा 11वीं की परीक्षाएं भी 12 अप्रैल से 28 अप्रैल तक होगी।

जानिए क्या रहेगा परीक्षा का समय 9वीं और 11वीं की परीक्षाओं का समय सुबह 8 बजे से 11 बजे तक रहेगा। वहीं परीक्षा के दौरान कोराना गाइडलाइन के दिशा निर्देशों का पालन करवाया जाएगा। जिसके लिए स्कूल शिक्षा विभाग की तरफ से बताया गया कि छात्रों को परीक्षा केंद्र पर समय से थोड़े पहले पहुंचना होगा।

nss 7 1

9वीं की वार्षिक परीक्षाओं का टाइम टेबल 12 अप्रैल को हिंदी का पेपर 13 अप्रैल को गणित, पेटिंग, संगीत 19 अप्रैल को सामाजिक विज्ञान 22 अप्रैल को अंग्रेजी 24 अप्रैल को संस्कृत, उर्दू 26 अप्रैल को नेशनल स्किल्स, क्वालिफिकेशन फ्रेमवर्क वोकेशनल एजुकेशन 28 अप्रैल को विज्ञान का पेपर होगा इसी तरह 11वीं के वार्षिक परीक्षाएं भी 12 अप्रैल से शुरू होगी जो 28 अप्रैल तक आयोजित की जाएगी। 11वीं के पेपर 12, 15, 16, 19, 20, 22, 23, 24, 26, 27 और 28 अप्रैल तक आयोजित करवाएं जाएंगे। इन तारीखों में अलग-अलग विषयों के पेपर आयोजित करवाएं जाएंगे।

nss 7 2

Leave a Comment

error: Content is protected !!