विश्व वानिकी दिवस के अवसर वन विभाग ने किया पौधारोपण

विश्व वानिकी दिवस के अवसर वन विभाग ने किया पौधारोपण

होशंगाबाद। विश्व वानिकी दिवस (world Forestry Day) के अवसर पर वन विभाग के प्रमुख सचिव वन अशोक वर्णवाल ने होशंगाबाद के आदमगढ डिपो मे फलदार पौधे का रोपण किया। इस अवसर पर सतपुड़ा टाइगर रिजर्व (Satpura Tiger Reserve) के क्षेत्र संचालक एल कृष्णमूर्ति, सामान्य वनमंडल होशंगाबाद के मुख्य वन संरक्षक आरपी राय, सामान्य वन मंडल होशंगाबाद के डीएफओ लालजी मिश्रा (DFO Lalji Mishra) एवं वनमंडल के अन्य अधिकारी व कर्मचारियों उपस्थित रहे।इस दौरान वन विभाग के अन्य अधिकारियों ने भी आदमगढ़ डिपो में फलदार पौधा लगाकर विश्व वानिकी दिवस को मनाया। प्रमुख सचिव वन द्वारा वनों की सुरक्षा एवं वनों के विकास में सदैव तत्पर रहने का संदेश दिया गया ताकि वनावरण के साथ पर्यावरण संतुलित रहे और हमारा जीवन सुरक्षित रहे क्योंकि मानव जीवन की सुरक्षा के लिए वन एवं वन्य प्राणियों की सुरक्षा आवश्यक है पर्यावरण की सुरक्षा एवं संतुलन आवश्यक है क्योंकि वन हैं तो हम हैं और हम हैं तो वन है।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )
error: Content is protected !!