माँ नर्मदा स्वच्छता अभियान का 105 वां सप्ताह मनाया

माँ नर्मदा स्वच्छता अभियान का 105 वां सप्ताह मनाया

होशंगाबाद। जय हो सामाजिक कल्याण समिति (jay ho samajik kalyan samiti) द्वारा निरंतर घाटों पर सफाई अभियान (Safai Abhiyan) जारी है। समिति के सदस्यों द्वारा स्थानीय विवेकानंद घाट पर श्रमदान किया गया। सदस्यों ने घाट के तटों पर कचड़े को एकत्रित कर एवं झाड़ू लगाकर कूड़े को कूड़ेदान में डाला। श्रद्धालुओं से माँ नर्मदा (Maa Narmada) को स्वच्छ रखने की अपील की। सफाई करने वालों में समिति के अध्यक्ष अर्पित मालवीय समेत सदस्य प्रवल खत्री, लोकेश माधव, कामेश नेमा, अंकित सागर, सौरभ अहिरवार, प्रीतम चक्रवर्ती, सुजीत कैथवास, राम रजक, करन गंगारे, सागर पटैल, जतिन यादव, किशन सराठे, अरुण जोशी, राजा मालवीय, आदित्य दुबे, राजेश वर्मा आदि सदस्य उपस्थित रहे।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )
error: Content is protected !!