रेल संस्थान के चुनाव पर चर्चा और उर्जा का संचार करने आए महामंत्री

रेल संस्थान के चुनाव पर चर्चा और उर्जा का संचार करने आए महामंत्री

इटारसी। अगले माह में प्रस्तावित रेल संस्थानों (Railway Institutes) के चुनावों में वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ (West Central Railway Mazdoor Sangh) का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हो, इसकी संभावना तलाशने और संघ से जुड़े रेलकर्मियों में उर्जा का संचार करने आज संघ के जोनल महामंत्री अशोक शर्मा (Zonal General Secretary Ashok Sharma) अल्प प्रवास पर इटारसी पहुंचे और यहां के पदाधिकारियों से रणनीति पर चर्चा की।
जोनल महामंत्री श्री शर्मा ने मंडल सचिव आरके यादव, कोषाध्यक्ष अशोक दुबे, मुख्यालय सदस्य सरताज हुसैन, भूमेश माथुर, भगवती वर्मा, कुंदन आगलावे, अर्जुन ऊटवार, आरके श्रीवास्तव, रामस्वरूप महतो, दीपक वर्मा, राजेश श्रीवास, मिलन गुप्ता, शंकर राव, हेमराज सहित अनेक पदाधिकारी और सदस्यों से चुनावी रणनीति पर चर्चा कर तैयारियों के निर्देश दिये। सभी पदाधिकारियों ने अपनी चुनावी तैयारी से महामंत्री को अवगत कराया तथा जीत दिलाने का वचन भी दिया।
ज्ञातव्य है की कॉविड-19 (Kovid-19) के कारण रेल संस्थान 12 बंगला (Rail Institute 12 Bungalow), जूनियर इंस्टीट्यूट/सीनियर इंस्टीट्यूट नयायार्ड (Junior Institute / Senior Institute Newyard) सहित समाज कल्याण केन्द्र (Social Welfare Center) के चुनाव शेष हैं, 12 बंगला रेल संस्थान टूर्नामेंट के समापन समारोह में मंडल रेल प्रबंधक सौरभ बंदोपाध्याय ने चुनावी प्रक्रिया प्रारंभ करने हेतु निर्देशित किया था। अत: माह मई में इन संस्थानों के चुनाव होना है, बारह बंगला संस्थान विगत 7 वर्ष से वे से रेल मजदूर संघ के पास है, जिसके सचिव अशोक दुबे चीफ वेलफेयर इंस्पेक्टर हैं, यहां के चुनाव हेतु 1200 एवम जूनियर इंस्टीट्यूट यार्ड हेतु 1050 सदस्य अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!