नर्मदापुरम ने जो प्यार दिया, उसे टूटने नहीं देंगे : मुख्यमंत्री

Rohit Nage

नर्मदापुरम। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) ने बुधवार को नर्मदापुरम (Narmadapuram) में भाजपा प्रत्याशी डॉ सीतासरन शर्मा (Dr. Sitasaran Sharma) के समर्थन में रोड शो (Road Show) कर जनता का आशीर्वाद मांगा। एक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि नर्मदापुरम की जनता ने आज हमें जो प्यार दिया, जो विश्वास जताया उसे हम टूटने नहीं देंगे।

कांग्रेस पर कई प्रहार किये और डेढ़ वर्ष की कांग्रेस (Congress) सरकार को असफल करार देते हुए उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने अनेक काम किये और कई किये जाने हैं। नर्मदापुरम से हमें अद्भुत प्यार मिला है, कांग्रेस कपड़े फाड़, टिकट बदलो कांग्रेस हो गयी। उन्होंने जनता से कहा कि किसी भ्रम में मत आना कांग्रेसी वेश बदल-बदलकर आते हैं। हमें नर्मदापुरम का विकास सुनिश्चित करना है। मीडिया से बातचीत में कांग्रेस प्रत्याशी गिरिजाशंकर शर्मा (Girijashankar Sharma) संबंधी सवाल को वे टाल गये और कुछ बोले बिना चले गये। सभा के दौरान उनकी जुबान फिसल गयी थी और वे डॉ.सीतासरन शर्मा के स्थान पर डॉ. गिरिजाशंकर बोल गये, लेकिन तत्काल उन्होंने बात संभाली और डॉ.सीतासरन शर्मा कहा।

विपक्ष के गठबंधन को उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की लोकप्रियता से डरे नेताओं का गठबंधन और इस युद्ध को धर्मयुद्ध कहा। इससे पहले मुख्यमंत्री का रोड शो भारतरत्न डॉ.भीमराव अंबेडकर (Dr. Bhimrao Ambedkar) की प्रतिमा स्थल से शुरू हुआ। डॉ. भीमराव अंबेडकर, भाजपा पितृपुरुष दीनदयाल उपाध्याय (Deendayal Upadhyay), डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी (Dr. Shyama Prasad Mukherjee) की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर भाजपा प्रत्याशी डॉ सीतासरन शर्मा के समर्थन में जन आशीर्वाद के लिए खुली जीप में रोड शो प्रारंभ किया। मुख्यमंत्री का काफिला भाजपा कार्यालय, बस स्टैंड, सतरस्ता,अमर चौक, जय स्तंभ चौक, हलवाई चौक, सराफा चौक, झंडा चौक होते हुए सेठानी घाट पहुंचा जहां मुख्यमंत्री ने नुक्कड़ सभा को संबोधित किया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!