इटारसी। कांग्रेस जो जनता के निकट और दिलों में रहती थी, आखिर क्यों दूर हुई, क्यों कर्मठ कांग्रेसी बड़ी संख्या में या तो घर बैठ गये, या पार्टी से दूर हो गये, सड़कों पर मुद्दों को लेकर होने वाले आंदोलनों से कांग्रेसी क्यों कटने लगा, क्यों जनता कांग्रेस के कार्यक्रमों से दूर होती चली गयी?
इस तरह के विषयों पर मंथन करके गलतियों को सुधारेंगे और कमियों को दूर करेंगे कांग्रेस के नये और युवा अध्यक्ष मयूर जैसवाल। राय साहब के राजनैतिक उत्तराधिकारियों की फेहरिस्त में शामिल मयूर जैसवाल को कांग्रेस ने नगर अध्यक्ष जैसे पद से नवाजा है।
वे अब तक युवक कांग्रेस के प्रदेश सचिव की भूमिका में रहे हैं। युवाओं की बड़ी टीम साथ है और कई मुद्दों पर होने वाले आंदोलनों में उनकी सक्रियता दिखी है। अपनी नियुक्ति के बाद नर्मदांचल डॉट कॉम से बातचीत में मयूर जैसवाल ने कहा कि सबसे पहले संगठन की बैठक लेंगे फिर वार्ड स्तर से वन-टू-वन मीटिंग की शुरुआत करेंगे।
पुराने कांग्रेसियों से मिलेंगे जिन्होंने कांग्रेस को अपनी मेहनत से खड़े करके मजबूती प्रदान की थी। यह जानेंगे कि आखिर क्या कारण रहा कि वे दूर हो गये, उनको सम्मान दिया जाएगा। युवाओं को अपनी राजनीतिक प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा।
पार्षदों से बातचीत की जाएगी कि आखिर क्यों परिषद में हम मजबूती से और तीखा विरोध दर्ज नहीं करा पाते हैं, क्या कारण है कि वोटिंग के वक्त हम अपनी संख्या के अनुरूप वोटिंग नहीं कर पाते ?
पार्षदों के साथ और जनता को लेकर नगर पालिका से संबंधित नगर की समस्याओं पर सड़कों पर आएंगे, पेयजल समस्या, पट्टों की समस्या पर केवल आश्वासन ही मिले हैं, ऐसे कई मुद्दों पर आंदोलन की रणनीति बनाकर काम करेंगे।
ज्ञात हो की जायसवाल विगत कई वर्षों से एनसयूआई एवं युवा कांग्रेस के माध्यम से क्षेत्र में सक्रिय हैं तथा राजनीति को माध्यम बना कर समाज सेवा कर रहे हैं।
श्री जायसवाल इसके पूर्व भी कई पदों पर रह चुके हैं जिसमें एनसयूआई जिला अध्यक्ष, युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष के साथ ही वर्तमान में युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव का दायित्व निभा रहे थे। उनकी सक्रियता तथा पार्टी के प्रति समर्पण को देखते हुए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ तथा पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी ने उन्हें नगर कांग्रेस की कमान सौंपी है। उनकी नियुक्ति पर शहर के समस्त कांग्रेसियों ने हर्ष व्यक्त किया है।