इटारसी। अखिल भारतीय माहेश्वरी समाज (All India Maheshwari Samaj) के अध्यक्ष श्याम सोनी एवं उनकी धर्मपत्नी का आज यहां इटारसी स्टेशन (Itarsi Station) पर संगठन के सदस्यों ने स्वागत किया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय संयुक्त मंत्री विजय राठी, जिला अध्यक्ष राजेश माहेश्वरी बनखेड़ी, माहेश्वरी समाज इटारसी के अध्यक्ष मेघराज राठी, सचिव मांगीलाल मालपाणी, जिला उपाध्यक्ष प्रहलाद बंग, कार्यकारिणी सदस्य सुरेंद्र माहेश्वरी, नितेश राठी, मयंक राठी एवं श्रीमती श्रद्धा राठी उपस्थित थे। यह जानकारी जिला उपाध्यक्ष प्रहलाद बंग ने दी है।