- – पुरस्कार वितरण समारोह के साथ हुआ अग्रसेन जयंती महोत्सव का समापन
इटारसी। हर साल अश्विन माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि के दिन महाराजा अग्रसेन की जयंती मनाई जाती है। इन्हें भगवान श्रीराम (Lord Shri Ram) का वंशज माना जाता है। साथ ही महाराज अग्रसेन (Maharaja Agrasen) अग्रवाल यानी वैश्य समाज के जनक भी कहलाते हैं। युगपुरुष महाराजा अग्रसेन द्वारा बताए सन्मार्ग के सिद्धांत व आदर्श विचार सर्वसमाज के लिए अनुकरणीय हैं।
उक्त वक्तव्य अग्रसेन जयंती के मुख्य समारोह पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में भोपाल (Bhopal) से आये लक्ष्मीपति ग्रुप (Lakshmipati Group) के चेयरमैन समाजसेवी ओम प्रकाश बंसल (Om Prakash Bansal) ने कहे। श्री बंसल अग्रसेन जयंती कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। मुख्य जयंती समारोह में 10 दिन हुए कार्यक्रमों में विजय हुए बच्चों और महिलाओं को पुरस्कृत किया। शुरुआत अग्रसेन भगवान की आरती से हुई, सभी सामाजिक सदस्यों ने मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि का स्वागत किया।
तरुण अग्रवाल मंडल के अध्यक्ष गुलाब चंद अग्रवाल (Gulab Chand Agarwal, President of Tarun Agarwal Mandal) ने बताया कि इस वर्ष समाज की बैठक में 17 मार्च को अग्रवाल युवक युवती परिचय सम्मेलन आयोजित करने पर सभी के सहमति बनी और मुख्य समारोह के सम्मेलन की घोषणा हुई। मुख्य समारोह में 20 वर्षो से अग्रसेन फ्री डिस्पेंसरी (Agrasen Free Dispensary) के माध्यम से लाखों मरीजों को अपनी मुफ्त सेवाएं दे रहे अग्रवाल समाज के वरिष्ठ डॉ पीडी अग्रवाल (Dr. PD Agarwal) का भी सम्मान किया साथ ही बेस्ट कार्यकर्ता विवेक अग्रवाल, युवक दल बेस्ट कार्यकर्ता राहुल अग्रवाल, बहुरानी मंडल बेस्ट कार्यकर्ता मनीषा आशुतोष अग्रवाल, महिला मंडल बेस्ट कार्यकर्ता अर्चना संतोष अग्रवाल को भी सम्मानित किया।
मंच पर विशिष्ट अतिथि खाद्य अधिकारी मृगी अग्रवाल, तरुण अग्रवाल मंडल के अध्यक्ष गुलाब चंद अग्रवाल, बहुरानी मंडल अध्यक्ष श्रुति राकेश अग्रवाल, महिला मंडल अध्यक्ष अर्चना संतोष अग्रवाल, युवक दल अध्यक्ष अमन अग्रवाल, स्वागत अध्यक्ष वीरेंद्र अग्रवाल सहित समाज के सभी वरिष्ठ उपस्थित थे। संचालन पूर्व अध्यक्ष चंद्रकांत अग्रवाल ने किया। मुख्य जयंती समारोह में शोभायात्रा समिति संयोजक मनीष रामजीलाल अग्रवाल, परितोषिक वितरण समिति संयोजक दीपक अग्रवाल, विवेक अग्रवाल, राजेश आरबी अग्रवाल, हरीश अग्रवाल, अर्पित अग्रवाल, राजेंद्र अग्रवाल भौंरा वाले, अनिल मित्तल, प्रशांत अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष उमेश अग्रवाल, विश्वनाथ सिंघल, जगदीश अग्रवाल, अतुल अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, संजय अग्रवाल शिल्पी, अशोक अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल, रवि अग्रवाल सहित सभी समाज जन उपस्थित थे।