शिक्षकों के हाथों में राष्ट्र की बागडोर, नई पीढ़ी का भविष्य शिक्षक ही बनाते हैं : मिश्रा

इटारसी। जिला सर्व ब्राह्मण समाज एवं आचार्य चाणक्य सर्वधर्म सद्भाव समिति द्वारा 7 वे साल में 30 शिक्षकों को सम्मानित किया गया। रविवार शाम कविवर भवानी प्रसाद मिश्र स्मृति आडिटोरियम में आयोजित समारोह में 30 ऐसे शिक्षकों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में अहम योगदान देते हुए बच्चों के बेहतर भविष्य एवं राष्ट्र निर्माण में योगदान दिया।

शिक्षकों को चलित ट्राफी, स्थाई ट्राफी के साथ सम्मान पत्र, शाल श्रीफल भेंट किया जाएगा। समारोह में मुख्य अतिथि इलेक्ट्रानिक मीडिया दिल्ली के युवा पत्रकार अभिलाष मिश्रा, पूर्व विधायक पं. गिरिजाशंकर शर्मा, नपाध्यक्ष पंकज चौरे, पूर्व नपाध्यक्ष रवि जायसवाल, नपा उपाध्यक्ष निर्मल सिंह राजपूत, वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद पगारे, डॉ. ताबिश अरोरा सहित अन्य मौजूद रहे। समिति पिछले 6 सालों से लगातार यह आयोजन कर रही है। कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार अभिलाष मिश्रा ने कहा कि वे स्वयं नर्मदांचल के निवासी हैं, ऐसे कार्यक्रमों में शामिल होना गौरव की बात है। मिश्रा ने कहा कि शिक्षकों के हाथों में ही राष्ट्र की बागडोर है, ये ऐसे कलाकार हैं, जो कच्ची मिट्टी रूपी बच्चों को शिक्षा एवं संस्कार देकर एक अच्छा नागरिक बनाते हैं, इनका सम्मान करते हुए हर्ष हो रहा है।

इनका हुआ सम्मान

आयोजन समिति ने इस वर्ष शिक्षा के क्षेत्र में अहम योगदान देने पर श्रीमती सरबरी बेगम, प्रताप सिंह तोमर, बृजभूषण त्रिवेदी, उर्मिला पाठक, रमेशचंद्र जैन, नोमी विल्सन, राजेन्द्र कुमार दीवान, सविता सोनी, रामेश्वर पटेल, निर्मला चौरे, उषा कश्यप, बीएल खोटे, आरएन किरार, विनोद सीरिया, श्रीमती सरला कापरे, सुरेशचंद्र वर्मा, सिंधु पाठक, किरण शर्मा, डीसी तेकाम, नारायण पांडेय, हरीश मालवीय, रमाचंद्र श्रीवास, राधावल्लभ गुप्ता, एनके चौधरी, नंदिनी दीक्षित, सदन मालवीय, किरण शर्मा, लक्ष्मी पांडेय, विमल लवानिया, पं. बृजमोहन पांडेय को सम्मानित किया। सर्व ब्राह्मण समाज जिलाध्यक्ष जितेन्द्र ओझा, आचार्य चाणक्य समिति अध्यक्ष सुनील पाठक समेत अन्य पदाधिकारियों ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक एवं समाजसेवी मौजूद रहे।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!