इटारसी। नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने कहा कि निरोगी काया की प्राप्ति के साथ ही शारीरिक व्याधियों को जड़ से खत्म करने में योग की महत्वपूर्ण भूमिका है। इसलिए आज फिट इटारसी अभियान के माध्यम से आम नागरिकों को योग के प्रति जागरूक बनाने के निमित्त आज वार्ड 25 में योग किया। साथ ही स्वच्छ इटारसी को सार्थकता प्रदान करने हेतु स्वच्छ इटारसी के लिए शपथ ली।
इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे, वार्ड पार्षद शुभम गौर, पार्षद कुंदन गौर, पार्षद जिमी कैथवास, पार्षद अमित विश्वास, रोहित अहिरवार, राहुल चौरे, योग प्रशिक्षक महेश उपराले, आशीष मालवीय, आशीष चौरे, शैलू दुबे, शुभम पटेल, सुनील गौर, कमलेश गौर, जित्तु भदौरिया, प्रशांत सोलंकी, कपिल सोलंकी, अंकित राठौर, सचिन मेषकर सहित क्षेत्रीय जनता की उपस्थिति रही।