पंचायत चुनाव के नाम पर अफरा तफरी की स्थिति: उपाध्याय

Post by: Poonam Soni

इटारसी। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रदेश प्रवक्ता व होशंगाबाद संभाग के संभागीय मीडिया विभाग प्रभारी राजकुमार केलू उपाध्याय ने बयान जारी करते कहा कि मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) सरकार में ग्रामीण अंचल के पंचायत चुनावों को लेकर अफरा-तफरी की स्थिति है।
प्रदेश की भाजपा राज में सर्कस जैसा माहौल बना रखा है। एक तरफ 2014 के रोटेशन के आधार पर चुनाव कराने की तैयारी थी, जब न्यायालय में विभिन्न तरह की याचिकाएं लगीं, सरकार पूरी तरह से फंस गई। चुनाव रद्द करना पड़ा और अब 2019 का परिसीमन आरक्षण जिसको किसी न्यायालय में कहीं कोई चुनौती नहीं मिली, जो पूरी तरह से न्यायसंगत था उसको रद्द किया जा रहा है।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता राजकुमार केलू उपाध्याय (State Congress spokesperson Rajkumar Kelu Upadhyay )ने जारी बयान में कहा कि 2014 वाले आरक्षण को तर्कसंगत बताने वाले 2019 के परिसीमन आरक्षण को रद्द कर रहे हैं। भाजपा सरकार पूरी तरह गफलत में है, पंचायत चुनाव कराना नहीं चाहते हैं। केवल पंचायत चुनावों को लेकर पूरी तरह से अफरा-तफरी मचा रखी है।

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!