कालेज में गूंजी शहनाई की स्वर लहरियां, स्पिक मैके ने कराया कार्यक्रम

Post by: Rohit Nage

इटारसी। शासकीय महात्मा गांधी स्मृति स्नातकोत्तर महाविद्यालय (Government Mahatma Gandhi Memorial Postgraduate College), में जनभागीदारी समिति (Jan Bhagidari Samiti) एवं स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ (Swami Vivekananda Career Guidance Cell) के तत्वावधान में स्पिक मैके इटारसी (Spice Mackay Itarsi) अध्याय के सहयोग से शहनाई वादन कार्यक्रम का आयोजन किया। कला एवं ज्ञान की देवी सरस्वती की आराधना के साथ कार्यक्रम प्रारंभ किया।
प्राचार्य डॉ. राकेश मेहता की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में मशहूर शहनाई वादक अश्वनी शंकर एवं संजीव शंकर ने शहनाई वादन का शानदार प्रस्तुति दी। शहनाई वादन के साथ तबले पर संगत जोएब खान ने दी। इस अवसर पर कालेज के पूर्व प्राचार्य डॉ. केएस उप्पल एवं डॉ. व्हीके सीरिया विशेष रूप से आमंत्रित थे। अध्यक्षीय उद्बोधन में प्राचार्य डॉ. मेहता ने शहनाई वादन के ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के समन्वयक सुनील वाजपेयी ने आमंत्रित कलाकारों का परिचय कराया। जनभागीदारी समिति के प्रभारी डॉ. अरविंद शर्मा, इतिहास विभाग के प्रमुख डॉ. ओपी शर्मा, एनएसएस प्रभारी मीरा यादव, हिन्दी के सहायक प्राध्यापक डॉ. संतोष अहिरवार, डॉ. आशुतोष मालवीय तथा छात्राएं रोशनी चौधरी एवं अर्शी खान ने आमंत्रित अतिथियों का स्वागत किया।

MGM 2 1
प्राचार्य डॉ. राकेश मेहता, डॉ. अरविंद शर्मा एवं डॉ. रश्मि तिवारी ने कलाकारों का शॉल एवं श्रीफल से सम्मानित किया। समन्वयक सुनील वाजपेयी ने स्पिक मैके द्वारा कला एवं संस्कृति के प्रचार प्रसार में अपने निरंतर प्रयास की जानकारी दी। संचालन स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्र्शन प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ. पीके अग्रवाल ने किया। आभार प्रदर्शन डॉ. ओपी शर्मा ने किया।

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!