नगदी, जेवर सहित बर्तन भी ले गये चोर, दो लाख की चपत

Post by: Poonam Soni

Updated on:

होशंगाबाद। देहात थाना अंतर्गत कुलामढ़ी रोड स्थित कुंजविहार कालोनी में अज्ञात चोरों ने अरुण पटेल पिता कन्छेदीलाल 23 वर्ष के घर से करीब दो लाख रुपए के जेवर, नगदी और बर्तन चुरा लिए।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चोरी की यह घटना 8 जनवरी की रात 10 बजे से 9 जनवरी की सुबह 6 बजे के मध्य हुई है। चोरों ने घर का दरवाजा तोड़कर नगद 36 हजार रुपए, एक पीतल की हांडी, जर्मन के 3 गंजे, सोने का एक हार, पांच अंगूठी, एक जोड़ी कंगन, मंगलसूत्र, दो जोड़ी पायजेब सहित दो लाख रुपए का माल चुरा लिया है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!