जिस फार्म हाउस में काम करता था, उसी में दोस्त के साथ चोरी

Post by: Rohit Nage

इटारसी। पथरोटा थानांतर्गत ग्राम नागपुर कलॉ स्थित एक फार्म हाउस में चोरी करने वाले दो चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 1 वैल्डिंग मशीन, वायर, 2.5 एमए स्टार लाइट और 74 हजार रुपए नकदी सहित कुल 95 हजार रुपए का सामान बरामद किया है।

पथरोटा थाना प्रभारी संजीव सिंह के अनुसार 16 दिसंबर को ग्राम नागपुर कलॉ में पंकज मालवीय के फार्म हाउस पर अज्ञात चोरों ने सेंधमारी कर अलमारी में रखे 75000 रुपए और अन्य सामान चोरी कर लिया था। इसके बाद फार्म हाउस के कर्मचारी नील रतन सरकार ने पथरोटा थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने इस मामले में खोजबीन कर आरोपी मनीष मालवीय और उसके दोस्त पवन सराठे को पकडऩे में सफलता हासिल की है।

दोनों आरोपियों से नगदी और चोरी का सामान जब्त किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी मनीष मालवीय फार्म हाउस में ही काम करता था। उसने दोस्त पवन सराठे के साथ चोरी को अंजाम दिया। दोनों आरोपी मालवीयगंज इटारसी के बताए जा रहे हैं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!