- – संकल्प यात्रा का ग्रामीणों द्वारा उत्साहपूर्वक किया स्वागत
नर्मदापुरम। विकसित भारत संकल्प यात्रा रविवार को जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंची। संकल्प यात्रा का ग्रामीणों द्वारा उत्साहपूर्वक स्वागत किया। ग्राम पंचायतों में हितलाभ वितरण कार्यक्रम आयोजित किए जिसमें केंद्र और राज्य सरकार की प्रमुख योजनाओं में पात्र हितग्राहियों को हितलाभ वितरण किया। कार्यक्रम में कृषि, स्वास्थ्य, पेंशन, श्रम, पंचायत, राजस्व आदि विभागों द्वारा योजनाओं संबंधित स्टॉल भी लगाए जहां ग्रामीणों ने योजना से संबंधित जानकारी प्रदान की गई और आवेदन भी लिए।
कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना आदि विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों ने अपनी सफलता की कहानी भी बयां की। स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों ने विकसित भारत के संकल्प की शपथ ली। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एसएस रावत जनपद केसला अंतर्गत ग्राम पंचायत सिलवानी में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। रविवार को संकल्प यात्रा जनपद सिवनीमालवा अंतर्गत ग्राम पंचायत बराखड़कला और बिल्थी पहुंची जहां एसडीएम प्रमोद गुर्जर और स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में यात्रा का भव्य स्वागत किया और हितलाभ वितरित किए।
जनपद पिपरिया अंतर्गत ग्राम पंचायत हथवास और सुरेलाकला में संकल्प यात्रा पहुंची जहां ग्रामीणों ने यात्रा का स्वागत किया। स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर विधायक पिपरिया ठाकुरदास नागवंशी, एसडीएम संतोष कुमार तिवारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। जनपद केसला अंतर्गत एसडीएम इटारसी श्रीमती नीता कोरी, उपसंचालक कृषि जेआर हेडाऊ, जनपद सीईओ रंजीत सिंह और स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में ग्राम पंचायत डांडीवाड़ा और सिलवानी में योजनाओं में पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित किया और विकसित भारत का संकल्प दिलाया। जनपद सोहागपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत रानी पिपरिया में संकल्प यात्रा के तहत कार्यक्रम आयोजित किए गए।
ड्रोन से कीटनाशक दवा छिड़काव का प्रदर्शन
विकसित भारत संकल्प यात्रा अंतर्गत आज जनपद पिपरिया की ग्राम पंचायत हथवास, सोहागपुर के रानीपिपरिया और केसला के सिलवानी में ड्रोन के माध्यम से कीटनाशक दवाइयां के छिड़काव का प्रदर्शन कर कृषकों को जानकारी दी गई।
कल इन ग्राम पंचायतों में पहुंचेगी संकल्प यात्रा
18 दिसंबर को जनपद सिवनीमालवा अंतर्गत ग्राम पंचायत गाजनपुर और भमेड़ी, जनपद पिपरिया अंतर्गत ग्राम पंचायत जमारा और उटियाकिशोर, जनपद केसला अंतर्गत ग्राम पंचायत भरगदा और चौकीपुरा, जनपद बनखेड़ी अंतर्गत ग्राम पंचायत बाचावानी और पोंडी, जनपद माखननगर अंतर्गत ग्राम पंचायत पवारखेड़ा और सुआखेड़ी में तथा जनपद सोहागपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत ढिकवाड़ा एवं काजलखेड़ी में संकल्प यात्रा पहुंचेगी और यहां हितलाभ वितरण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।