इटारसी। ग्राम गुर्रा स्थित एक खेत के कुए में गिरे कोबरा को सर्प मित्र ने सुरक्षित निकालकर जंगल में छोड़ दिया है। कोबरा को एक रस्सी में झाडिय़ां बांधकर उसके सहारे बाहर निकाला। कोबरा की लंबाई करीब पांच फिट थी।
ग्राम गुर्रा निवासी ऋषभ चौरे की सूचना पर रिधौड़ा खेड़ा निवासी सर्प मित्र अभिषेक चौरे एवं सर्पमित्र अभिजीत चौरे मौके पर पहुंचे। दोनों ने खेत पर बने कुएं में देखा, पानी भरा हुआ था। कोबरा करीब करीब 20 फीट गहरे कुएं में गिर गया था।
ऋषभ चौरे ने बताया कि वह खेत में धान कटवाने आया था, तो कुएं में सांप दिखा। उन्होंने तुरंत सर्प मित्र को कॉल कर बुलाया। सांप को निकाल कर जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया है।