नर्मदापुरम। जिले में आदर्श आचरण संहिता का प्रभावी ढंग से क्रियान्वयन किया जा रहा है। निर्वाचन को प्रभावित करने वाली सामग्रियों की जांच के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नीरज कुमार सिंह द्वारा जिले में 13 स्थैतिक निगरानी दल बनाए हैं जो 24 घंटे वाहनों की सघन जांच कर रहे हैं।
बुधवार को सिवनीमालवा में गंजाल नाका पर एसएसएटी दल द्वारा 15 लाख 98 हजार 631 रुपए की राशि वाहन चेकिंग के दौरान जब्त की गई है। राशि हरदा निवासी अब्दुल हमीद पिता अब्दुल लतीफ तथा अनस खान पिता सलीम खान से जब्त की है। एसएसटी दल ने स्थल पंचनामा बनाया है तथा जिला कोषालय नर्मदापुरम में जमा कराई गई। जिले में सघन रूप से वाहन चेकिंग की जा रही है। उक्त कार्यवाही में एफएसटी प्रभारी अभिषेक गौरव, एसएसटी प्रभारी अमन चौहान, पटवारी पुष्पराज सिंह, सहायक उप निरीक्षक गिरीश तिवारी तथा आरक्षक शैलेंद्र मानकर ने सक्रिय भूमिका निभाई।
गुरुवार को आंवली घाट पर एसएसटी दल द्वारा 77 हजार रुपए की राशि वाहन चेकिंग के दौरान ग्राम खोकसर निवासी राहुल राज पिता रामविलास के वाहन एमपी 04 जेडएल 3382 से जब्त की गई है। सहायक रिटर्निंग अधिकारी विधानसभा 136 सिवनी मालवा राकेश खजूरिया ने बताया कि एसएसटी दल ने स्थल पंचनामा बनाया है। राशि जिला कोषालय नर्मदा पुरम में जमा की गई। सेक्टर मजिस्ट्रेट श्याम सिंह तारे, एसएसटी प्रभारी रामेश्वर इवने, हेड कांस्टेबल संदीप शर्मा, आरक्षक माखन राजपूत, पटवारी श्रीकांत दीवान, कोटवार हेमराज तथा राजेंद्र ने उक्त कार्रवाई में सक्रिय भूमिका निभाई।