पांच जुआरियों से नगदी और वाहन सहित 8 लाख से अधिक का माल जब्त किया

Post by: Rohit Nage

इटारसी। शिवपुर पुलिस ने पांच जुआरियों को गिरफ्तार कर उनसे करीब 20 हजार 500 रुपए नगद, 4 लाख कीमत की एक कार, दो लाख कीमत की बुलेट एक लाख की एक बाइक सहित करीब 8 लाख 20 हजार 5 सौ रुपए का माल बरामद किया है। मुखबिर से सूचना मिली थी कि कमल सिंह यदुवंशी के खेत में ग्राम बाबरी से पांच लोग टार्च की रोशनी में जुआ खेल रहे हैं। एसडीओपी सिवनी मालवा सुश्री आकांशा चतुर्वेदी ने थाना प्रभारी उप निरीक्षक विवेक यादव के नेतृत्व में टीम गठित की और देर रात टीम को रवाना किया।

टीम को ग्राम बाबरी पथाडा रोड पर खेत में मेड़ के पास जाम के पेड़ के नीचे कुछ लोग टार्च की रोशनी में जुआ खेलते दिखाई दिये जिन्हें स्टाफ की मदद से घेराबंदी कर पकड़ा। इन पांच को पकड़ा सोनू सिंह पिता मंगलसिंह भाटिया उम्र 20 साल निवासी बंगाली कालोनी सरदार मोहल्ला नर्मदापुरम के पास से एवं फड़ से 4500 रुपए, जितेन्द्र सेन पिता रमेशचन्द्र सेन उम्र 24 साल निवासी पाडल्या नसरुल्लागंज के पास से एवं फड़ से 4500 रुपए, मुकेश पिता शिवलाल यदुवंशी उम्र 21 साल निवासी बाबरीघाट थाना शिवपुर से एवं फड़ से 3500 रुपए परसुख पिता रामप्रसाद मेहरा उम्र 40 साल निवासी बाबरी घाट से एवं फड़ से 5000 रुपए, मूलसिंह पिता नर्मदाप्रसाद यदुवंशी उम्र 45 साल निवासी बाबरी घाट के पास से एवं फड़ से 3000 रुपए कुल 20500 रूपये एवं 52 ताश के पत्ते मिल।

मौके से एक सफेद रंग का रूमाल फड़ पर बिछा हुआ मिला एवं स्विफ्ट डिजायर कार एमपी 04 सीएल 3969 कीमती 400000 रुपए, रायल इन्फील्ड बुलेट एमपी 05 जेडबी 9777 एवं काले रंग की पल्सर मोटरसाईकिल क्रमांक एमपी 09 व्हीएन 2469 कीमती 100000 रुपए एवं टार्च सहित कुल मशरुका 8,20,500 रुपए का जब्त किया। इसमें एसआई विवेक यादव, कार्यवाहक सहायक उपनिरीक्षक आशीष तिरोलिया, प्रधान आरक्षक राजेश, आरक्षक अमर, नरेंद्र, सुनील जाट, जयपाल, गौरीशंकर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Leave a Comment

error: Content is protected !!