नर्मदापुरम। आज गुरुवार को निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर के दिशा निर्देशानुसार आरटीओ अधिकारी निशा चौहान के नेतृत्व में आरटीओ परिवहन विभाग की टीम ने बस स्टैंड पहुंच कर स्वीप प्लान के तहत मतदान के प्रति लोगों में जागरूकता लाने एवं अपने वोट के अधिकार को जानने के लिए बसों में स्टीकर लगाये।
टीम ने स्टैंड में मौजूद लोगों को मतदान के महत्व को समझाया। बस स्टैंड के अलावा पिपरिया मार्ग पर भी सवारी वाहनों में 17 नवंबर को होने वाले मतदान के लिए जागरूकता हेतु वाहनों पर आरटीओ एवं टीम ने स्टीकर लगाये साथ ही वाहनों को आचार संहिता में लागू नियमों के तहत ब्लैक फिल्म, अवैध मादक पदार्थ, अवैध हथियार, अनाधिकृत नाम प्लेट आदि की जांच एवं चालानी कार्यवाही की गई जिसमें 105 वाहनों की तलाशी एवं जांच करने पर 46 वाहनों में कमी पाई गई जिन पर चालानी कार्यवाही करते हुए 33500 रूपए वसूले गए, आरटीओ निशा चौहान ने बताया की आचार संहिता में दिन एवं रात्रि में आरटीओ विभाग की टीम द्वारा लगातार वाहनों की तलाशी एवं चालानी कार्यवाही की जा रही है।