मूंग के खेत में था जहरीला सांप, सर्पमित्र ने पकड़ा

मूंग के खेत में था जहरीला सांप, सर्पमित्र ने पकड़ा

इटारसी। समीपस्थ ग्राम बोरतलाई के एक मूंग के खेत में अत्यंत जहरीला सांप रसैल वायपर था। वहां सूखी मूंग काटते वक्त मजदूरों ने इसे देखा और खेत मालिक को सूचना दी। इस बीच सूचना मिलने पर सर्पमित्रों ने मौके पर पहुंचकर उस जहरीले सांप को पकड़ा और वन विभाग (Forest department) को सूचना करके पुनर्वास के लिए तवानगर के जंगल में छोड़ दिया।
सर्पमित्र अभिजीत यादव ने बताया कि ग्राम बोरतलाई में रविन्द्र चौरे के खेत में मूंग काटते वक्त मजदूरों को एक सांप दिखाई दिया। उनको सूचना मिली तो वे अपने साथ सर्पमित्र अमन सगोरिया और तरुण सिंह ठाकुर के साथ वहां पहुंचे और उस जहरीले रसैल वायपर प्रजाति के सांप को पकड़ा। सांप की लंबाई करीब चार फुट थी और यह मोटा सांप था। अभिजीत ने बताया कि यह भारत की चार जहरीली प्रजातियों में से एक है। उसे सुरक्षित रेस्क्यू करके वन चौकी पर सूचना दी और पुनर्वास के लिए तवानगर के जंगल में रिलीज कर दिया है।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!