यहां लगेगा गणेश मूर्तियों के लिए बाजार

यहां लगेगा गणेश मूर्तियों के लिए बाजार

इटारसी। गणेशोत्सव के लिए आप यदि गणेश प्रतिमाएं खरीदना चाहते हैं तो आपको बता दें कि ये प्रतिमाएं आपको मृत्युंजय टाकीज के पीछे वाली रोड पर मिलेंगी। प्रशासन ने गणेश प्रतिमाएं बेचने वालों की मांग पर अपने फैसले पर पुनर्विचार किया और टाकीज के पीछे से आदिवासी महाविद्यालय कन्या छात्रावास के पीछे तक 58 दुकानों के लिए मार्किंग करके दुकानें आवंटित कर दी हैं। इस बीच शासकीय कन्या उच्चतर विद्यालय के गेट को छोड़कर दुकानें लगाने की अनुमति दे दी हैं। यहां दुकानें तैयार भी होने लगी हैं। इसके अलावा हरितालिका और अन्य त्यौहार के लिए बाजार आरएमएस कार्यालय के सामने ही लगेगा।
नगर पालिका ने अभी 58 दुकानों का ले आउट डाला है, आज शाम 5 बजे तक और जितनी रसीदें काटी जाएंगी, उनका ले आउट डालकर उनको भी दुकानें अस्थायी तौर पर आवंटित की जाएंगी। प्रभारी मुकेश जैन, सब इंजीनियर ने बताया कि इस रोड पर केवल एक तरफ ही दुकानें लगायी जाएंगी। कुछ लोगों ने रोड के दूसरी तरफ भी दुकानें लगा ली हैं, उनको वहां से हटने को कहा है। वे रसीदें कटवा लेंगे तो उनको दूसरी जगह अस्थायी दुकानें आवंटित की जाएंगी।

Royal
CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!