श्री तारण तरण संगठन सभा में ये बने नये पदाधिकारी

श्री तारण तरण संगठन सभा में ये बने नये पदाधिकारी

इटारसी। श्री तारण तरण संगठन सभा (Shri Taran Taran Sangathan Sabha) के चुनाव आज 21 मार्च 2021 दिन रविवार को पहली लाइन स्थित श्री चैत्यालय में आगामी 2 वर्षों के लिए समाज द्वारा नियुक्त चुनाव अधिकारी अभय कुमार जैन एवं उनके सहयोगी सतीष कुमार जैन ने संपन्न कराए।
मुख्य 7 पदों के लिए हुए चुनाव में अध्यक्ष मोहनलाल जैन, उपाध्यक्ष वरिष्ठ शैलेंद्र कुमार जैन, उपाध्यक्ष कनिष्क अतुल कुमार जैन, महामंत्री सुनील कुमार जैन, सह सचिव वरिष्ठ विजय कुमार जैन, सचिव कनिष्ठ विवेक कुमार जैन, कोषाध्यक्ष अजय कुमार जैन, निर्विरोध निर्वाचित हुए। पीआरओ सुधीर जैन ने बताया कि इस दौरान महिला मंडल के चुनाव भी संपन्न हुए जिसमें अध्यक्ष अमिता संजय कुमार जैन, उपाध्यक्ष राखी अतुल कुमार जैन, सचिव अंजू विजय कुमार जैन, सह सचिव वरिष्ठ संध्या प्रमोद कुमार जैन, सह सचिव कनिष्ठ पिंकी भारत कुमार जैन, कोषाध्यक्ष अभिलाषा महेश कुमार जैन निर्विरोध निर्वाचित की गई।
इसी क्रम में तरण युवा परिषद के भी चुनाव संपन्न हुए जिसमें अध्यक्ष विजय समैया, उपाध्यक्ष वरिष्ठ विकास जैन, उपाध्यक्ष कनिष्ठ पंकज समैया, सचिव विवेक कुमार जैन, सह सचिव वरिष्ठ रोहित जैन, सह सचिव कनिष्ठ अभिषेक जैन, कोषाध्यक्ष दीपेंद्र कुमार जैन निर्विरोध निर्वाचित हुए।

TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )
error: Content is protected !!