समाज सेवा के लिए राजनीति में आए, मंच से बोले सांसद

समाज सेवा के लिए राजनीति में आए, मंच से बोले सांसद

जनप्रतिनिधियों की घोषणा और राशि दी जाएगी भवन के लिये

सोहागपुर। समाज सेवा किसी भी माध्यम से की जा सकती है। किसी समाज का भवन का निर्माण हो जाना एक बहुत बड़ी सामाजिक गतिविधि है। यह समाज के लोगों की इच्छाशक्ति प्रदर्शित करता है। अच्छे जनप्रतिनिधि भी समाज सेवा का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए राजनीति में आते हैं।
उक्त बात सांसद उदय प्रताप सिंह (MP Rao Uday Pratap Singh)ने कड़ा माणिकपुरी जिझौतिया ब्राह्मण समाज भवन के लोकार्पण समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में कहीं। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक विजयपाल सिंह उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ अधिवक्ता पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष प्रभात चंद तिवारी ने की। गौरतलब है कि मातापुरा वार्ड में कड़ा मानिकपुरी जिझौतिया ब्राहमण समाज सामुदायिक भवन का निर्माण सांसद निधि, विधायक निधि एवं सामाजिक निधि से किया गया है। जिसका शनिवार को लोकार्पण सांसद राव उदय प्रताप सिंह एवं विधायक विजय पाल सिंह (MP Rao Uday Pratap Singh and MLA Vijay Pal Singh) के कर कमलों द्वारा हुआ। संचालन डॉक्टर संजीव शुक्ला ने किया।

जो कहा है वह करेंगे : विधायक
लोकार्पण समारोह के मंच से विशिष्ट अतिथि विधायक विजयपाल सिंह (MLA Vijaypal Singh) ने कहा ब्राह्मण समाज के लोगों द्वारा भवन निर्माण के संबंध में राशि संबंधी बात मेरे ध्यान में लाई गई थी। शासन की नीति अनुसार किसी सामाजिक भवन के लिए राशि दिया जाना संभव नहीं था मैंने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से चर्चा की और विधायक निधि देने के संबंध में नए नियम जोड़े गए। जिसके बाद इस भवन के लिए मेरे द्वारा पांच लाख रुपए की राशि दी गई थी। जिसका स्वरूप आज मुझे एक स्थाई संपत्ति के रूप में दिख रहा है। मंच से सांसद एवं विधायक ने दोहराया कि हमने जो कहा है वह करेंगे ब्राह्मण समाज भवन निर्माण के लिए आगामी समय में हमारे द्वारा पांच पांच लाख रुपए की राशि और दी जाएगी। जिससे इस सामुदायिक भवन का कार्य पूर्ण हो सके।
अतिथियों द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान परशुराम के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन से किया गया। इस मौके पर समाज के अध्यक्ष पं. इंद्रकुमार दीवान, डीपी तिवारी, शैलेंद्र दुबे, रविशंकर दुबे, अधिवक्ता राजेंद्र तिवारी, नीलम तिवारी, राजेश दुबे, शिरीष तिवारी, राजीव शुक्ला, राजेन्द्र दीवान, संजय दीक्षित, मुनीष दीक्षित, शिवकुमार दीवान, चैतन्य दीक्षित, मनोज पांडे, जीवन दुबे, पंडित कैलाश परसाई, अभिलाष दीक्षित, संजय दुबे, पंडित राजेन्द्र सहरिया, हरि परसाई, राजेश शुक्ला, प्रबुद्ध दुबे, सुकान्त दुबे, नितिन परसाई, श्वेतल दुबे, आशुतोष भट्ट, मनोनीत दीवान, पुष्कल प्रांजुल दीवान, यश सहित समाज की महिलाएं एवं अन्य गणमान्य नागरिक तथा भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!