होशंगाबाद। जिला पंचायत (Jila Panchayat) की सामान्य सम्मेलन (general Assembly) की बैठक 26 मार्च को प्रात: 11 बजे से जिला पंचायत होशंगाबाद के सभाकक्ष में आयोजित की गई है। बैठक में कोविड-19, गेहूं उपार्जन आदि विषयों की समीक्षा की जाएगी। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मनोज सरियाम (Jila panchayat Manoj sariyam) ने सर्वसबंधितों से बैठक में उपस्थित होने का आग्रह किया है।