सामान्य सम्मेलन की बैठक 26 मार्च को

होशंगाबाद। जिला पंचायत (Jila Panchayat) की सामान्य सम्मेलन (general Assembly) की बैठक 26 मार्च को प्रात: 11 बजे से जिला पंचायत होशंगाबाद के सभाकक्ष में आयोजित की गई है। बैठक में कोविड-19, गेहूं उपार्जन आदि विषयों की समीक्षा की जाएगी। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मनोज सरियाम (Jila panchayat Manoj sariyam) ने सर्वसबंधितों से बैठक में उपस्थित होने का आग्रह किया है।
CATEGORIES Sport Stories
TAGS Redesign