किसान आंदोलन के चलते यह गाड़ियां प्रभावित

Poonam Soni

Dr RB Agrawal

भोपाल। पंजाब के फिरोजपुर मंडल में किसान आंदोलन के चलते संरक्षा एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन द्वारा कुछ गाडिय़ों को निरस्त/आंशिक निरस्त करने का निर्णय लिया गया है।
आज 21 दिसंबर को अमृतसर से छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस को जाने वाली गाड़ी संख्या 11058 अमृतसर-सीएसटी एक्सप्रेस स्पेशल प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी। कल 20 दिसंबर को अमृतसर से नांदेड़ को जाने वाली गाड़ी संख्या 12422 अमृतसर-नांदेड़ एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त की थी। कल, बुधवार 22 दिसंबर 2021 को गाड़ी संख्या 12421 नांदेड़-अमृतसर एक्सप्रेस रेक के अभाव में निरस्त रहेगी। 20 दिसंबर को जम्मुतवी से पुणे को जाने वाली गाड़ी संख्या 11078 झेलम एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त की थी। इसी तरह से कल 20 दिसंबर 2021 को श्रीमाता वैष्णव देवी कटरा से कन्याकुमारी जाने वाली गाड़ी संख्या 16318 श्रीमाता वैष्णव देवी कन्याकुमारी एक्सप्रेस, फिरोजपुर से सीएसटी गाड़ी संख्या 12138 प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त की गई है।

आंशिक निरस्त/प्रारंभ होने वाली गाडिय़ां
19 दिसंबर 2021 को नांदेड़ स्टेशन से प्रस्थान कर अमृतसर को जाने वाली गाड़ी संख्या 12715 नांदेड़-अमृतसर एक्सप्रेस चंडीगढ़ स्टेशन पर समाप्त की जाने के कारण 21 दिसंबर 2021 को गाड़ी संख्या 12716 अमृतसर-नांदेड़ एक्सप्रेस चंडीगढ़ स्टेशन से प्रारंभ होकर गन्तव्य के लिए चलाई जाएगी। अमृतसर-चंडीगढ़ स्टेशन के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी। इसी तरह से 20 दिसंबर को नांदेड़ स्टेशन से प्रस्थान कर अमृतसर को जाने वाली गाड़ी संख्या 12715 नांदेड़-अमृतसर एक्सप्रेस चंडीगढ़ स्टेशन पर समाप्त होगी तथा 22 को गाड़ी संख्या 12716 अमृतसर-नांदेड़ एक्सप्रेस चंडीगढ़ स्टेशन से प्रारंभ होकर गन्तव्य के लिए चलाई जाएगी। अमृतसर-चंडीगढ़ स्टेशन के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी।
21 को श्रीमाता वैष्णव देवी कटरा स्टेशन से प्रस्थान कर डॉ. अम्बेडकर नगर को जाने वाली गाड़ी संख्या 12920 श्रीमाता वैष्णव देवी कटरा-डॉ. अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस नई दिल्ली स्टेशन से प्रारंभ होकर गन्तव्य के लिए चलेगी। यह गाड़ी श्रीमाता वैष्णव देवी कटरा-नई दिल्ली स्टेशन के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी। गाड़ी संख्या 12138 फिरोजपुर-सीएसटी भटिंडा जंक्शन स्टेशन से प्रारंभ होकर गन्तव्य को जाएगी। यह गाड़ी फिरोजपुर-भटिंडा जंक्शन स्टेशन के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी।

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!