इटारसी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रांत संगठन मंत्री प्रवीण शर्मा (Praween Sharma) का नगर इकाई इटारसी प्रवास में प्रवृत्तिका अभियान एवं सदस्यता अभियान साथ ही आगामी अभियान को लेकर चर्चा की गई।
इस अवसर पर प्रांत सह मंत्री नीलेश गिरी गोस्वामी (Neeleshgiri Goswami), विभाग संगठन मंत्री रेवसिंह भावर (Revsingh Bhanwar), विभाग संयोजक विनायक दुबे, प्रांत कार्यकारिणी सदस्य स्वाति दुबे एवं नगर कार्यकारिणी से नगर अध्यक्ष दीपक आर्य, नगर मंत्री राकेश यादव, नगर सह मंत्री कुलदीप डागर, श्रीयंग तिवारी, नगर कला मंच प्रमुख सौरभ कोरी, सह कला मंच प्रमुख आयुषी अग्रवाल के साथ गल्र्स महाविद्यालय कार्यकारिणी, एमजी महाविद्यालय कार्यकारिणी एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।