तिलकसिंदूर मंदिर की दानपेटी से उड़ाए रुपए

तिलकसिंदूर मंदिर की दानपेटी से उड़ाए रुपए

इटारसी। शहर और गांवों को छोड़ अब चोर दूरस्थ जंगलों में बने मंदिरों को भी नहीं छोड़ रहे हैं। अज्ञात चोरों ने तिलकसिंदूर मंदिर (Tilak Sindoor Temple) की दानपेटी तोड़कर उसमें रखे रुपए चुरा लिये। हालांकि दानपेटी का वजन अधिक होने से वे इसे छोड़ गये हैं। दानपेटी में कितने रुपए थे, इसकी भी अभी जानकारी नहीं मिल सकी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां से 15 किलोमीटर दूर तिलक सिंदूर मंदिर में दानपेटी तोड़कर अज्ञात चोर रुपए चुराकर ले गये। मंदिर में कोई नहीं होने के कारण चोर बीती रात को मंदिर में पहुंचे और दानपेटी तोड़कर दान की राशि उड़ा ली। पथरोटा थाना प्रभारी नागेश वर्मा (Nagesh Varma)ने बताया कि सूचना मिली थी तो थाने से एक टीम को भेजकर मौका मुआयना करा लिया है। मंदिर समिति की ओर से या कोई अन्य अब तक शिकायत कराने नहीं पहुंचा है।

Royal
CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!