इटारसी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर ये ट्रेन आएंगी

इटारसी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर ये ट्रेन आएंगी

इटारसी। पश्चिम मध्य रेल भोपाल मण्डल के इटारसी स्टेशन से होकर गुजरने वाली गाड़ियों के प्लेटफॉर्म का निर्धारण इटारसी स्टेशन की परिचालनिक आवश्यकताओं, परिचालनिक सुगमताओं हेतु किया गया है।

पीआरओ सूबेदार सिंह के अनुसार तात्कालिक परिस्थितियों एवं परिचालनिक आवश्यताओं के दृष्टिगत पर्याप्त समय पूर्व सूचना के साथ किसी गाड़ी के प्लेटफॉर्म में परिवर्तन किया जा सकता है। यह विधिक दस्तावेज नहीं है।

प्लेटफॉर्म-1 पर हाल्ट लेकर गन्तव्य को जाने वाली गाड़ियां

गाड़ी संख्या 12924 नागपुर-डॉ. अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस, 20918 पुरी-इंदौर एक्सप्रेस, 12715 नांदेड़-अमृतसर सचखंड एक्सप्रेस, 12617 एर्नाकुलम-हजरत निजामुद्दीन मंगला एक्सप्रेस, 12598 छ्त्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-गोरखपुर अंत्योदय एक्सप्रेस, 22534 यशवंतपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस, 15030 पुणे-गोरखपुर एक्सप्रेस, 15024 यशवंतपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस, 12647 कोयंबटूर-हजरत निजामुद्दीन कोंगू एक्सप्रेस, 12103 पुणे-लखनऊ एक्सप्रेस, 11071 एलटीटी-बनारस कामायनी एक्सप्रेस, 22171 पुणे-रानी कमलापति हमसफर एक्सप्रेस, 12293 एलटीटी-प्रयागराज दुरंतो एक्सप्रेस, 11079 एलटीटी-गोरखपुर एक्सप्रेस, 15066 पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस, 12161 एलटीटी-आगरा लश्कर एक्सप्रेस, 12153 एलटीटी-रानी कमलापति एक्सप्रेस, 18237 कोरबा-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस, 12781 मैसूर-हजरत निजामुद्दीन स्वर्णजयंती एक्सप्रेस, 12147 कोल्हापुर-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस, 15102 एलटीटी-छपरा अंत्योदय एक्सप्रेस, 12645 एर्नाकुलम-हजरत निजामुद्दीन मिलेनियम एक्सप्रेस,12803 विशाखापत्तनम-हजरत निजामुद्दीन स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस, 12643 तिरुवनंतपुरम-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस, 12807 विशाखापत्तनम-हजरत निजामुद्दीन समता एक्सप्रेस, 20843 बिलासपुर-भगत की कोठी एक्सप्रेस, 20845 बिलासपुर-बीकानेर एक्सप्रेस, 11077 पुणे-जम्मूतवी झेलम एक्सप्रेस, 16317 कन्याकुमारी-श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा हिमसागर एक्सप्रेस, 16787 तिरुनेलवेली-श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा एक्सप्रेस, 16031 डॉ. एमजीआर सेंट्रल-श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा अंडमान एक्सप्रेस, 12137 छ्त्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-फिरोजपुर पंजाब मेल, 12628 नई दिल्ली-केएस आर बेंगलुरु कर्नाटक एक्सप्रेस, 12943 बलसाड़-कानपुर उद्योग कर्मी एक्सप्रेस, 12533 लखनऊ जंक्शन-छ्त्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पुष्पक एक्सप्रेस, 11072 बनारस-लोकमान्य तिलक टर्मिनस कामायनी एक्सप्रेस, 12590 सिकंदराबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस, 17020 हैडराबाद-जयपुर एक्सप्रेस, 12720 हैदराबाद-जयपुर एक्सप्रेस, 11407 पुणे-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस, 11057 छ्त्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-अमृतसर एक्सप्रेस, 14623 छिंदवाड़ा-फिरोजपुर पातालकोट एक्सप्रेस, 12721 हैदराबाद-हजरत निजनुद्दीन दक्षिण एक्सप्रेस,

19483 अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस, 19435 अहमदाबाद-आसनसोल एक्सप्रेस, 20103 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस, 15068 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस, 12779 वास्को डी गामा-हजरत निजामुद्दीन गोवा एक्सप्रेस, 12409 रायगढ़-हजरत निजामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस, 12405 भुसावल-हजरत निजामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस, 22129 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-प्रयागराज जंक्शन तुलसी एक्सप्रेस,

12621 डॉ. एमजीआर सेंट्रल-नई दिल्ली तमिलनाडु एक्सप्रेस, 22455 साईं नगर शिर्डी-कालका एक्सप्रेस, 22691 केएसआर बेंगलुरु-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस, 12534 छ्त्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-लखनऊ जंक्शन पुष्पक एक्सप्रेस, 14313 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बरेली एक्सप्रेस, 12627 केएसआर बेंगलुरु-नई दिल्ली कर्नाटक एक्सप्रेस, 12485 नांदेड़-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस, 22709 नांदेड़-अंब अंदौरा एक्सप्रेस, 12439 नांदेड़-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस, 12751 नांदेड़-जम्मूतवी एक्सप्रेस, 12421 नांदेड़-अमृतसर एक्सप्रेस, 19302 यशवंतपुर-डॉ.अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म नम्बर-एक पर हाल्ट लेकर गन्तव्य को जाएंगी।

 

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!