शराब दुकान कर्मचारियों पर प्राणघातक हमला करने वाले 24 घंटे में गिरफ्तार

Post by: Rohit Nage

Those who fatally attacked liquor shop employees arrested within 24 hours

नर्मदापुरम। पुलिस ने शराब दुकान के कर्मचारियों पर प्राणघातक हमला करने वाले आरोपियों को 24 घंटे के भी गिरफ्तार कर लिया है। फरियादी गोरख पिता बैजनाथ जैसवाल उम्र 32 साल निवासी इतवारा बाजार पिपरिया जिला नर्मदापुरम ने रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि 24 अक्टूबर 2024 को रात करीब 09.45 बजे इतवारा बाजार शराब दुकान पर शाका अहिरवार, टिल्लू अहिरवार एवं नीरज अहिरवार शराब दुकान पर काम करने वाले दिलीप भदौरिया एवं गोरख जैसवाल को साथ मां बहन की गंदी-गंदी गाली देने लगे उन्हें गाली देने से मना किया तो शाका अहिरवार ने चाकू निकाल कर जान से मारने की नियत से दिलीप भदौरिया के गले मे बाई तरफ दो तीन बार वार किये और मुझे भी चाकू से सिर के पीछे मारा, चोट लगकर खून निकलने लगा। उसके साथी टिल्लू अहिरवार व नीरज अहिरवार ने दिलीप ने भी उनके साथ मारपीट कर तीनों फरार हो गये।

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक, नर्मदापुरम डॉ. गुरकरन सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशुतोष मिश्र के निर्देश पर नुविभागीय अधिकारी (पुलिस), पिपरिया मोहित कुमार यादव ने थाना प्रभारी स्टेशन रोड पिपरिया निरीक्षक विजय सनस के नेतृत्व में थाना स्टेशन रोड पिपरिया की एक टीम गठित कर आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु लगाया। टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए 25 अक्टूबर 2024 को आरोपी नीरज पिता रामकिशन अहिरवार उम्र 30 साल निवासी गांधी वार्ड पुरानी बस्ती पिपरिया, बालकिशन उर्फ साका पिता कल्लू अहिरवार उम्र 22 साल निवासी नया गांधी वार्ड पुरानी बस्ती पिपरिया, खेमचंद उर्फ टिल्लू पिता हरीशंकर अहिरवार उम्र 24 साल निवासी गांधी वार्ड पुरानी बस्ती पिपरिया को गिरफ्तार कर आरोपी के कब्जे से अपराध में प्रयुक्त चाकू एवं मोटर साईकिल को बरामद किया। आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत किया जिन्हें जेल भेज दिया है।

यह थी टीम

निरीक्षक विजय सनस, उपनिरीक्षक अमित सिंह भारद्वाज, उपनिरीक्षक जीएस ठाकुर, महेंद्र कुमार ओनकर, आरिफ खान, कार्यवाहक प्रधान आरक्षक रवीश बोहरे, राजकुमार धाकड़, नन्दकिशोर, साजिद अली, हरीओम, नरेश मलिक, आरक्षक राधेश्याम, प्रदीप यादव, धनेन्द्र, लोकेश शिल्पी, प्रदीप सोनी, दुर्गेश लोधी एवं साइबर सेल नर्मदापुरम के आरक्षक अभिषेक नरवरिया एवं आरक्षक संदीप यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

error: Content is protected !!