छप्पन भोग महोत्सव में दर्शन कर हजारों भक्तों ने पाई प्रसादी

Post by: Rohit Nage

इटारसी। श्री ठाकुर द्वारकाधीश मंदिर (Shri Thakur Dwarkadhish Temple) में आज आंवला नवमी (Amla Navami) पर 3 साल के कोविड संक्रमण (Kovid Transition) के बाद मंदिर उत्सव समिति द्वारा पुन: पूर्ववत छप्पन भोग महोत्सव (Chappan Bhog Festival) हुआ।
इस अवसर पर मंदिर प्रांगण अत्यंत मनोहारी रूप से सजाया गया था। प्रारंभ गाय माता के गोबर से निर्मित श्री गिरिराजधरण व भगवान गोवर्धन की शास्त्रोक्त पूजन से हुआ। फिर उन्हें व श्री द्वारकाधीश जी को छप्पन भोग समर्पित कर, महाआरती की गई, जिसमें सैंकड़ों भक्त जन शरीक हुए। फिर कतार बद्ध खड़े हजारों पुरुषों, महिलाओं, बच्चों को छप्पन भोग प्रसादी का वितरण घोषित समय पर रात्रि ठीक 7.30 बजे प्रारंभ हुआ। व्यवस्था ऐसी थी कि एक मिनट में 50 भक्तों को बहुत तत्परता से वितरण हो रहा था। समाचार लिखने तक हजारों भक्त प्रसादी प्राप्त कर चुके थे व हजारों भक्ति भाव से कतार बद्ध थे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!