एक ही मोहल्ले के हैं दोनों
इटारसी। ढाई लाख हड़पे नई गरीबी लाइन निवासी एक युवक को कोल माइंस में नौकरी लगाने के नाम पर इसी मोहल्ल के एक व्यक्ति ने 2 लाख 58 हजार 280 रुपए ले लिए और बाद में नौकरी दिलाने के नाम पर हीला हवाला करने लगा। युवक को छिंदवाड़ा भी लेकर गया था। बताते हैं कि छिंदवाड़ा में आरोपी की ससुराल है और वहां भी पीडि़त युवक ने पुलिस को शिकायत की है।
पीडि़त ने पुलिस में दर्ज कराया मामला
एएसआई रमाकांत यादव मामले की जांच कर रहे हैं। श्री यादव ने बताया कि नई गरीबी लाइन निवासी हिमांशु पिता शिव प्रसाद राय 22 वर्ष ने शिकायत दर्ज करायी है कि हरीश पिता प्रेमशंकर अग्निहोत्री ने उसे कोलमाइंस में नौकरी लगाने के नाम पर 258280 रुपए ले लिए और नौकरी लगाने के नाम पर गुमराह करके बहानेबाजी करता रहा। कई बार बातचीत की और रुपए वापस भी मांगे, लेकिन वह रुपए भी वापस नहीं कर रहा। आखिरकार युवक को पुलिस की शरण लेनी पड़ी। पुलिस ने हरीश अग्निहोत्री के खिलाफ धारा 420, 506 आईपीसी का मुकदमा दर्ज कर लिया है।