मंत्रालय के नाम से सीबीआई जांच की धमकी भरे फोन पहुंचे

Post by: Rohit Nage

इटारसी/केसला। केसला ब्लॉक के अनेक पंचायत सचिवों के पास एक नंबर से मंत्रालय भोपाल से बात करने के नाम पर सीबीआई जांच कराने के फोन पहुंचने से सचिव परेशान हैं।

सचिव संघ ने केसला पुलिस थाने में आवेदन देकर मामले की जांच कराने की मांग की है। सचिव संघ के केसला ब्लॉक अध्यक्ष सुमेर सिंह कासदे ने बताया कि ब्लॉक के करीब 25 सचिवों के पास मोबाइल नंबर 8106938049 से कॉल आए हैं और संबंधित ने कहा कि वह संचालनालय से बात कर रहा है, पैसे की डिमांड करते हुए कहता है कि डिमांड पूरी नहीं की गई तो आपके खिलाफ सीबीआई जांच करायी जाएगी। ट्रु कॉलर पर नाम चिन्नी लिखा आ रहा है। आदिवासी विकासखंड केसला के सभी ग्रामों के सचिवों ने मिलकर थाना केसला में मौखिक और आवेदन के माध्यम से बताया कि मंत्रालय भोपाल का कहकर सचिवों की सीबीआई जांच करने का कहकर धमकाया जा रहा है, इससे सचिव परेशान है। लगभग 25 सचिवों के पास मोबाइल नंबर 8106938049 आ चुका है। इसको लेकर ब्लॉक अध्यक्ष सुमेर सिंह कास्दे, कार्यवाहक अध्यक्ष मनीष राजपूत, सचिव ओमप्रकाश बड़कुर, शिव शंकर जोठे, रामगोपाल चौरे, संतोष उईके, कमल परते, राजू यादव, राजू पठारिया, शेरसिंह आदि ने उपस्थित होकर केसला थाना में आवेदन दिया है और इस मोबाइल नंबर की जांच कराने की मांग की है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!