इटारसी। महाशिवरात्रि के मौके पर तिलक सिंदूर में लगे तीन दिवसीय मेले का समापन हो गया है। मेले में तीन दिन में लगभग दो लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान है। तिलक सिंदूर मेले में नर्मदापुरम, इटारसी, केसला, तवानगर, पथरोटा, सिवनी मालवा एवं आसपास के थानों से पुलिस बल बुलाया था। प्रशासन की मेला व्यवस्था बेहतर रही, जिससे सबकुछ शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया।
मेला को सफल बनाने के लिए मेला समिति एवं तहसील से पटवारी कोटवार, जनपद पंचायत केसला से सचिव मोबिलाइजर एवं पीडब्ल्यूडी सिवनी मालवा, नगर पालिका इटारसी, स्वास्थ्य विभाग जमानी, वन विभाग सहित सभी विभागों को काम बांटा गया था। एसडीएम टी प्रतीक राव के नेतृत्व में सभी ने बेहतर व्यवस्था बनायी। एसडीएम ने स्वयं मेला पहुंचकर आदिवासियों की प्राकृतिक पारंपरिक, झाड़ू और खटिया की रस्सी खरीदी और टीम का आभार व्यक्त किया।
रामसत्ता का आयोजन किया
मेला स्थल पर दो दिवसीय रामसत्ता का आयोजन किया जिसमें 20 टीमों ने भाग लिया। किन्नर मंडल इटारसी, ठाकुर मंडल सुपरली, कृष्ण सुदर्शन मालवीयगंज, बीजासेन सलकनपुर, तजपुरा, धुरगाड़ा, बैराखेड़ी, जमानी, तीखड़, टांगना, ग्वालटोली, सेमरी आदि मंडल को सम्मानित पुरस्कार 38000 हजार की राशि भेंट की गई। प्रतियोगिता में धर्मेंद्र राजपूत, दीपक सैनी, विनोद सैनी, राकेश दुबे का महत्वपूर्ण सहयोग रहा है। मेले की व्यवस्था में एसडीएम टी प्रतीक राव, एसडीओपी महेंद्र सिंह चौहान, तहसीलदार सुनीता साहनी, सीएमओ रितु मेहरा, सीईओ रंजीत ताराम, विधायक प्रतिनिधि बृज किशोर पटेल, सुनील नागले, सरपंच डोरीलाल चीचाम, सुनील चौधरी, आरबी चौधरी, मेला समिति अध्यक्ष नारायण बाबरिया, संतोष राजपूत, भगवान गौर, नरेंद्र गौर, विनोद वारिवा, संजू तुमराम सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने योगदान दिया है।