इटारसी। रेलवे के एक तकनीकि विभाग कार्यालय से सर्पमित्र अभिजीत यादव (Abhijeet Yadav) ने तीन कबरबिज्जू (Honey badger) पकड़कर उनको जंगल में छोड़ा है। रेलवे के एसएससी, टीआरडी आफिस में पिछले कई दिनों से ये जीव दिखने की सूचना थी।
आज भी जब एक कर्मचारी को स्टोर रूम में ये दिखाई दिये तो अभिजीत को खबर की गई। अभिजीत ने अपने साथी सर्पमित्र अमन, तन्नू और राजा के साथ पहुंचकर स्टोर रूप से तीन कबर बिज्जू पकड़े और उनको वन विभाग की टीम के साथ जंगल में जाकर छोड़ दिया है।