इटारसी। नर्मदापुरम जिले (Narmadapuram District) से तीन खिलाड़ी चेन्नई (Chennai) में होने वाली सीनियर नेशनल चैम्पियनशिप (Senior National Championship)के लिए मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) की टीम से खेलने जाएंगे। यह प्रतियोगिता 17 नवंबर से प्रारंभ होगी। टीम बुधवार को सुबह 3 बजे यहां से रवाना होगी।
सचिव कन्हैया गुरयानी (Kanhaiya Gurayani) ने बताया कि टीम के रवाना होने से पूर्व पांच दिन का एक चयन कैंप जबलपुर (Jabalpur) में लगा था। कैंप में चयन प्रक्रिया के बाद नर्मदापुरम जिले से मप्र की टीम में विवेक सागर प्रसाद (Vivek Sagar Prasad), शॉन गिडियन (Shaun Gideon) और श्वेतांक जेम्स (Shwetank James) का चयन हुआ है।
टीम को जिला हॉकी संघ के संरक्षक एससी लाल, डीएचए अध्यक्ष प्रशांत जैन, कार्यकारी अध्यक्ष शिरीष कोठारी, जयराज सिंह भानू, कोषाध्यक्ष सर्वजीत सिंघ सैनी, वरिष्ठ खिलाड़ी अरुण रॉबर्ट, दीप सिंह ठाकुर, राजेन्द्र सिंह तोमर, उपाध्यक्ष डॉ. ताविश अरोरा, मो.जाफर सिद्दीकी, रविन्द्र जोशी, अजय अल्वर्ट जोसेफ, मो.इरदीश खान, निशांत अगस्टीन, साजिद मलिक, मयंक जेम्स, हरप्रीत सिंघ छाबड़ा, हिमांशु अग्रवाल, अमनकीत सिंघ गोलू भाटिया, शफीक कुरैशी, हनी छाबड़ा, आरिफ खान, सुनील बतरा सहित अनेक सदस्यों ने शुभकामनाएं दी हैं।