- – जनसंपर्क में भाजपा प्रत्याशी बोले, अपराधियों को पनपने नहीं दिया जाएगा
- – मेरी नजर में विधानसभा का हर एक मतदाता बिना किसी भेदभाव के एक समान है
इटारसी। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष वर्तमान विधायक एवं भाजपा प्रत्याशी डॉ सीतासरन शर्मा (Dr. Sitasaran Sharma)का कहना है कि कोई भी सिर्फ अपनी ही जाति और समाज को लेकर आगे बढ़ रहा है और चुनाव जीतने की बात कर रहा है, तो यह उस क्षेत्र के मतदाताओं के लिए विचार करने का अवसर है।
यह बात भाजपा प्रत्याशी डॉ. सीतासरन शर्मा ने अपने जनसंपर्क के दौरान मतदाताओं से कही। उन्होंने कहा कि इतने वर्षों से विधायक होने के नाते मेरी नजर में विधानसभा क्षेत्र का हर एक मतदाता पूज्यनीय और सम्माननीय है। भले ही वह किसी भी जाति अथवा समाज का हो। इसी का परिणाम है कि इतने वर्षों से क्षेत्र की जनता ने हम पर भरोसा बनाए रखा है। डॉ. शर्मा ने अपने चुनावी जनसंपर्क के दौरान कहा कि हमने प्रत्येक समाज एवं जाति के प्रतिष्ठित नागरिकों एवं प्रतिनिधियों से व्यक्तिगत मुलाकात की है। साथ ही विभिन्न समाजों एवं जाति के लोगों को हम अपना प्रतिनिधि एवं जिम्मेदारियों से नवाजते आए हैं। हमारी नजर में विधानसभा क्षेत्र का प्रत्येक नागरिक एक समान है, वह जाति, धर्म, समाज से ऊपर इस देश का नागरिक है और हम सबकी सेवा करते आए हैं, आगे भी करते रहेंगे।
आज इन जगहों पर किया जनसंपर्क
भाजपा प्रत्याशी डॉ. सीतासरन शर्मा ने आज नर्मदापुरम (Narmadapuram) में आजाद चौक ग्वालटोली (Azad Chowk Gwaltoli) से अपने जनसंपर्क की शुरुआत की। इस दौरान रेलवे स्टेशन बाजार, नुक्कर चौक, धर्मेश जैन की गली में, देवेन्द्र रुसिया के यहां स्वागत किया। काली मंदिर (Kali Mandir) के पास सभा हुई। डॉ. शर्मा ने कहा कि हमने अपने क्षेत्र में शांति स्थापना के लिए पुराने सभी गुंडों को समाप्त कर दिया और आगे भी किसी भी अपराधी को पनपने नहीं देंगे, यह वादा जनता से करते हैं। लश्कर चौक पर उनका स्वागत एवं तुलादान हुआ, एसपीएम गेट, बजरंग चौक, आरामशीन वाली गली, वर्मा कालोनी, सिवनी नाका, शीतला माता मंदिर, सिंधी कालोनी, फेफरताल, चंदननगर रसूलिया, गोपालकुंज रसूलिया और मारुति नगर रसूलिया के अलावा ग्रामीण क्षेत्र ब्यावरा, जासलपुर और निमसाडिय़ा में भी जनसंपर्क किया गया।
महिला मोर्चा ने किया जनसंपर्क
समाजसेवी एवं डॉ. शर्मा की पत्नी श्रीमती कल्पना शर्मा (Mrs. Kalpana Sharma) के नेतृत्व में भाजपा महिला मोर्चा ने नयायार्ड क्षेत्र में जनसंपर्क करके भाजपा प्रत्याशी डॉ. शर्मा के समर्थन में मतदाताओं से वोट का आग्रह किया। इसी तरह से नर्मदापुरम में डॉ. शर्मा के बेटी प्रज्ञा पालीवाल (Pragya Paliwal) ने महिला मोर्चा की सदस्यों के साथ जनसंपर्क कर भाजपा प्रत्याशी के लिए मतदाताओं से समर्थन मांगा।