इटारसी। भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के प्रत्याशी डॉ. सीतासरन शर्मा (Dr. Sitasaran Sharma) के पक्ष में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा (Bharatiya Janata Party Yuva Morcha) की नगर इटारसी (Itarsi) एवं पुरानी इटारसी इकाई (Old Itarsi Unit) ने संयुक्त बाइक रैली निकाली। रैली का शुभारंभ पुरानी इटारसी स्थित खेड़ापति माता मंदिर (Khedapati Mata Mandir) के पास से किया।
बाइक रैली दोपहर 12 बजे सीपीई गेट (CPE Gate) के पास स्थित मंदिर के सामने से प्रारंभ हुई और ओवरब्रिज, रेलवे स्टेशन के सामने से राज टाकीज, शंकर मंदिर होते हुए राकेश जाधव के निवास के पास से बालाजी मंदिर क्षेत्र, आजाद पंजा चौराह, विश्वनाथ टाकीज चौक, सूरजगंज चौराहा, एलकेजी कॉलोनी होकर न्यास कालोनी, एमजीएम कालेज, सूरजगंज चौराहा, भारतीय स्टेट बैंक चौराहा, भारत टाकीज, 13 वी लाइन, नवमी लाइन, सराफा बाजार होकर जयस्तंभ चौक पर आकर संपन्न हुई। यहां युमो के वक्ताओं ने प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने के लिए डॉ. सीतासरन शर्मा को जिताने की अपील की।