इटारसी। अपनी इटारसी सोशल मीडिया ग्रुप (Apni Itarsi Social Media Group) द्वारा चल रहे अभियान के दौरान जुनेजा मेडिकल से लेकर सब्जी मंडी शनि मंदिर तक मास्क वितरित किये गये।
आज होशंगाबाद जिला सर्व ब्राह्मण समाज(District Sarv Brahmin Society), करणी सेना (Karni Sena) एवं बाल्मीकि समाज (Balmiki Samaj) ने अभियान में भागीदारी निभाई। इस दौरान बाजार आने वाले सभी लोगों को मास्क (Mask) पहनने के लिए जागरूक किया। लोगों को समझाईश दी गई कि कोरोना का प्रकोप अभी खत्म नहीं हुआ है। जब तक वैक्सीन नहीं बन जाती तब तक मास्क ही वैक्सीन है, कृपा मास्क अवश्य पहनें। सर्व ब्राह्मण समाज के जिलाध्यक्ष जितेंद्र ओझा(District President Jitendra Ojha), करणी सेना अध्यक्ष जितेंद्र सिंह राजपूत (Karni Sena Adhyaksh Jitendra Singh Rajput)और बाल्मीकि समाज के अध्यक्ष किशोर मैना (Kishore Maina, president of Valmiki Samaj) सहित अशोक शर्मा, सुनील बाजपेयी, धर्मेन्द्र राणसूरमा, अवध पांडे, संजय बाजपेई, प्रकाश दुबे, आलोक दीक्षित, दीपक श्रोती, अविनाश तिवारी, गोपाल शर्मा और अपनी इटारसी से पंकज राठौर, एडमिन मनोज मालवीय, मनोज तिवारी आदि सदस्यों ने मास्क वितरित किये।