नर्मदापुरम। विधानसभा निर्वाचन के लिए गुरूवार को विधानसभा क्षेत्र नर्मदापुरम (Narmadapuram) से 2 तथा सोहागपुर (Sohagpur) विधानसभा क्षेत्र से 4 तथा सिवनीमालवा (Sivanimalwa) विधानसभा से 4 तथा पिपरिया (Pipariya) से 2 नाम निर्देशन पत्र जमा किये गये। रिटर्निंग अधिकारी नर्मदापुरम से आशीष पांडे (Ashish Pandey) ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र नर्मदापुरम से से निर्दलीय प्रत्याशी भगवती चौरे (Bhagwati Chaure) ने अपना नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया।
नर्मदापुरम से ही निर्दलीय प्रत्याशी अजय कुमार शुक्ला ने भी अपना नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया। रिटर्निंग अधिकारी सिवनीमालवा प्रमोद गुर्जर (Pramod Gurjar) ने विधानसभा क्षेत्र सिवनीमालवा से इंडियन नेशनल कांग्रेस से अजय सिंह पिता विजय सिंह पटेल जिनका ए एवं बी फार्म प्राप्त हुआ है। भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) से प्रेमशंकर वर्मा (Premshankar Verma) तथा आम आदमी पार्टी से सुनील गौर से फॉर्म ए एवं बी प्राप्त हुआ। समाजवादी जन परिषद से फागराम पिता नन्हेलाल ए एवं बी फार्म प्राप्त हुआ। एसडीएम सोहागपुर बृजेन्द्र रावत ने बताया कि गुरूवार को 4 अभ्यर्थियों ने अपना नाम निर्देशन पत्र जमा कराया। इंडियन नेशनल कांग्रेस (Indian National Congress) से पुष्पराज सिंह (Pushpraj Singh) ने नाम निर्देशन का 3 सेट जमा किए।
सोहागपुर विधानसभा में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में उमेश कुमार ने दूसरा नाम निर्देशन पत्र जमा किया। महाकौशल राष्ट्रीय पार्टी से हरिसिंह एवं निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में शेख सिकंदर ने अपना नाम निर्देशन पत्र जमा किया। पिपरिया विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी से प्रत्याशी ठाकुरदास नागवंशी ने, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रत्याशी वीरेंद्र बेलवंशी ने अपना नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया। उल्लेखनीय है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार नाम निर्देशन पत्र 30 अक्टूबर तक जमा होंगे, 31 अक्टूबर को नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी। नाम निर्देशन पत्र वापस लेने व चुनाव चिन्ह आवंटन की कार्यवाही 2 नवंबर को होगी।