आज अचानक सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करने पहुंचे नपाध्यक्ष व स्वास्थ्य सभापति

Post by: Rohit Nage

  • – बस स्टैंड पर बने यूरिनल की अपने सामने सफाई और कीटनाशक का छिड़काव कराया
  • – बस संचालकों से कहा कि यात्रियों को कहें, बस स्टैंड पर कचरा न फैंकें, संचालक जिम्मेदार होंगे
  • – बस स्टैंड पर बस सहित कोई भी वाहन नहीं धोया जाएगा, अन्यथा होगी सख्त कार्रवाई

इटारसी। आज सुबह नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे और स्वास्थ विभाग के सभापति राकेश जाधव अचानक शहर की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने नागरिकों से मिल रही शिकायत पर बस स्टैंड पहुंचकर यूनिरल को तत्काल टैंकर से सफाई कराई और कीटनाशक दवा का छिड़काव कराया।

उन्होंने कहा कि जल्द ही इसकी रिपेयरिंग भी होगी, साथ ही रेलवे स्टेशन रोड पर बने यूनिरल की दीवार गिर गई जिसे हटाकर नई दीवार बनने के निर्देश दिए। अध्यक्ष पंकज चौरे एवं सभापति राकेश जाधव ने बस स्टैंड पर बस संचालकों से कहा कि बस में बैठे यात्रियों से कहें कि कचरा स्टैंड पर न फैकें। कचरा फैंकने पर बस संचालक पर कार्यवाही की जाएगी। साथ ही कोई भी बस स्टैंड पर बसें नहीं धोएगा। ऐसा करते पाए जाने पर कार्यवाही की जाएगी।

दोनों ने नगर पालिका के गैराज पहुंच कर निरीक्षण किया। यहां जेसीबी सहित अन्य वाहनों को बरसात पूर्व रिपेयर कर तैयार करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। इस अवसर पर स्वच्छता पर्यवेक्षक स्वदेश महोरिया, कमलकांत बडग़ोती, जगदीश पटेल, राहुल घावरी मौजूद थे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!