इटारसी। सर्व हिंदू समाज के नेतृत्व में आज आदिपुरुष मूवी का विरोध किया गया। सर्व हिन्दू समाज के सदस्यों ने शहर के सिनेमा घरों में जाकर शो रद्द करने का आग्रह किया तो संचालकों ने इसे मानकर शाम के शो रद्द कर दिए, तथा घोषणा की है कि यदि आपत्ति वाले संवाद नहीं बदले तो मूवी नहीं दिखाएंगे।
आज सर्व हिन्दू समाज के सदस्यों ने गोल्ड मार्क और द पार्क सिनेमा घर में 3 बजे का शो रद्द कराया और आगामी जब तक संवाद नहीं बदले गये तो इसका विरोध किया जारी रखने की घोषणा करते हुए कहा कि संवाद नहीं बदले तो यह मूवी को दिखाने नहीं दिया जाएगा। सभी ने पुलिस थाने में जाकर भी इसके विषय में सूचना दी।